रांची: पुलिस ने रांची से जोधपुर (राजस्थान) लेकर जा रहे लगभग 65 लाख रुपये का अवैध डोडा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार (Opium Smuggler) किया है. रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा (SSP Surendra Kumar Jha) को इस मामले की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के निर्देश पर सिल्ली डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए रांची के ओरमांझी थाना (Ormanjhi Police Station) क्षेत्र से डोडा लदा ट्रक पकड़ा है.
इसे भी पढे़ं: Cyber Crime: देवघर में 15 साइबर अपराधी गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटर है शिकंजे में आया अभिषेक दास
पुलिस ने ट्रक से 120 बोरा में 2111 किलो डोडा बरामद किया गया है. बरामद डोडा की कीमत बाजार में लगभग 65 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने डोडा के साथ-साथ 54 बोरा चावल भी बरामद किया है. गिरफ्तार तस्कर दिनेश बिश्नोई जोधपुर का रहने वाला है.
कैसे हुई कार्रवाई
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि सीनियर एसपी को मिली सूचना के आधार पर सिल्ली डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया, एसआईटी टीम ने कार्रवाई करते हुए ओरमांझी थाना क्षेत्र के एनएच 33 पर सभी लाइन होटलों में खड़ी गाड़ियों की जांच शुरू की, इसी दौरान शीतल छाया होटल के पास एक ट्रक खड़ा पाया गया, जिसमें ड्राइवर बैठा हुआ था, गाड़ी में लोड सामान के बारे में पूछने पर उसने बताया कि गाड़ी में चावल लोड है, जब ड्राइवर को जांच के लिए ट्रक में लगे तिरपाल को खोलने के लिए कहा गया, तो ड्राइवर ट्रक लेकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया.
इसे भी पढे़ं: VIDEO: पति के बेडरूम में दूसरी महिला को देख भड़की बीवी, फिर हुआ दे दना-दन
जोधपुर ले जाया जा रहा था डोडा
नौशाद आलम ने बताया कि पुलिस ने जब ट्रक का तिरपाल खोला तो उसमें चावल और अवैध डोडा उजले रंग के प्लास्टिक के बोरे में भरा हुआ पाया गया, जिसे एसआईटी टीम ने जब्त कर लिया, साथ ही ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया, पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि यह सामान खूंटी जिला के मुरहू से लोड कर जोधपुर राजस्थान ले जाया जा रहा था.