ETV Bharat / state

झारखंड के दसवें राज्यपाल रमेश बैस ने ली शपथ, राजभवन में आयोजित हुआ समारोह

झारखंड के दसवें राज्यपाल रमेश बैस ने बुधवार दोपहर को शपथ ली. इसके लिए राजभवन में समारोह आयोजित किया गया था. उन्हें झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

10th-governor-of-jharkhand-ramesh-bais-takes-oath
झारखंड के दसवें राज्यपाल रमेश बैस ने ली शपथ
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 2:10 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 3:09 PM IST

रांचीः झारखंड के दसवें राज्यपाल रमेश बैस ने बुधवार दोपहर को शपथ ली. राजभवन में आयोजित समारोह में झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत तमाम गणमान्य लोग शामिल रहे. बाद में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुके देकर राज्यपाल रमेश बैस को प्रदेश में उनके कार्यकाल के लिए बधाई दी.

ये भी पढ़ें-रमेश बैस को नया राज्यपाल बनाए जाने पर सीएम ने जताई खुशी, बोले-तेजी से होगा झारखंड का विकास

मंगलवार को ही रांची पहुंचे थे राज्यपाल

इससे पहले मंगलवार शाम को ही झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल रमेश बैस आज रांची पहुंचे थे. रांची एयरपोर्ट पर उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. नये राज्यपाल के रांची पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुके देकर उनका स्वागत किया था. बाद में वे राजभवन के लिए रवाना हो गए थे. इस मौके पर मंत्री रामेश्वर उरांव, मिथिलेश ठाकुर, आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख, जोबा मांझी, चंपई सोरेन भी मौजूद रहे थे.

देखें पूरी खबर

राज्यपाल बैस का छत्तीसगढ़ से भी नाता

इससे पहले रमेश बैस त्रिपुरा के राज्यपाल थे. वे भाजपा के पूर्व सांसद भी रह चुके हैं. वे रायपुर से लगातार सात बार सांसद चुने जा चुके हैं. लगातार चुनाव जीतने के बावजूद 2019 में उन्हें टिकट नहीं दिया गया. बाद में राज्यपाल बनाया गया. अब केंद्र सरकार ने उन्हें झारखंड का राज्यपाल बनाया है. राज्यपाल रमेश बैस ने यहां द्रौपदी मुर्मू की जगह ली. बैस के राज्यपाल पद पर नियुक्ति पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुशी जताई थी और केंद्र से बेहतर समन्वय की उम्मीद जताई थी.

रांचीः झारखंड के दसवें राज्यपाल रमेश बैस ने बुधवार दोपहर को शपथ ली. राजभवन में आयोजित समारोह में झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत तमाम गणमान्य लोग शामिल रहे. बाद में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुके देकर राज्यपाल रमेश बैस को प्रदेश में उनके कार्यकाल के लिए बधाई दी.

ये भी पढ़ें-रमेश बैस को नया राज्यपाल बनाए जाने पर सीएम ने जताई खुशी, बोले-तेजी से होगा झारखंड का विकास

मंगलवार को ही रांची पहुंचे थे राज्यपाल

इससे पहले मंगलवार शाम को ही झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल रमेश बैस आज रांची पहुंचे थे. रांची एयरपोर्ट पर उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. नये राज्यपाल के रांची पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुके देकर उनका स्वागत किया था. बाद में वे राजभवन के लिए रवाना हो गए थे. इस मौके पर मंत्री रामेश्वर उरांव, मिथिलेश ठाकुर, आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख, जोबा मांझी, चंपई सोरेन भी मौजूद रहे थे.

देखें पूरी खबर

राज्यपाल बैस का छत्तीसगढ़ से भी नाता

इससे पहले रमेश बैस त्रिपुरा के राज्यपाल थे. वे भाजपा के पूर्व सांसद भी रह चुके हैं. वे रायपुर से लगातार सात बार सांसद चुने जा चुके हैं. लगातार चुनाव जीतने के बावजूद 2019 में उन्हें टिकट नहीं दिया गया. बाद में राज्यपाल बनाया गया. अब केंद्र सरकार ने उन्हें झारखंड का राज्यपाल बनाया है. राज्यपाल रमेश बैस ने यहां द्रौपदी मुर्मू की जगह ली. बैस के राज्यपाल पद पर नियुक्ति पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुशी जताई थी और केंद्र से बेहतर समन्वय की उम्मीद जताई थी.

Last Updated : Jul 14, 2021, 3:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.