रांची: शहर में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. करोना से नामकुम के लोवाड़ीह में 60 वर्षीय रमेश साहू की मृत्यु हो गई. पिछले कई दिनों से रमेश साहू कोरोना से संक्रमित होकर रांची के रिम्स में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे, जिन्होंने मंगलवार को अंतिम सांस ली.
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 531 मरीज पाए गए हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,786 हो गई है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 699 संक्रमित स्वस्थ भी हो चुके हैं. राज्य में कुल 9,748 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि सोमवार को 11 संक्रमितों की मौत हो गई है. राज्य में अब तक कुल 189 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वंही राज्य में एक्टिव केस की संख्या 8,849 पर पहुंच गई है.
12 अगस्त से चलेगा स्पेशल ड्राइव
स्वास्थ्य विभाग 12 अगस्त से 14 अगस्त तक कोरोना जांच की स्पेशल ड्राइव चलाया जाएगा. ड्राइव में 35 हजार सैंपल लेने का लक्ष्य रखा गया है. पिछले दिनों 31 जुलाई से तीन दिनों का स्पेशल ड्राईव चलाया गया था, जिसमें 47531 लोगों का सैंपल लिया गया था.
इसे भी पढ़ें:- सीएम आवास में और 22 लोगों को हुआ कोरोना, कुल 39 लोग हुए संक्रमित
सरकार की ओर से कोरोना से बचाव के लिए कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं. हालांकि, बच्चे और बुजुर्ग को इस महामारी से ज्यादा खतरा है. इसे लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है.