रामगढ़ः दिल्ली का रहने वाला रंजीत अपने ससुराल रामगढ़ आया हुआ था. इसी दौरान रविवार को ग्रीन वैली अपार्टमेंट में उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. फिलहाल आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
दिल्ली के युवक रणजीत सिंह ने रामगढ़ के न्यू शांति सिनेमा के सामने ग्रीन वैली अपार्टमेंट स्थित अपने ससुराल के फ्लैट में आत्महत्या कर ली. उसने फ्लैट के बालकनी में गमछा से फांसी का फंदा बनाकर अपनी जान दे दी. रंजीत सिंह 1 सप्ताह पहले ही दिल्ली से रामगढ़ अपने ससुराल इलाज के लिए आया था.
गमछे से लटकती मिली लाश
ससुराल वालों के मुताबिक वह खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था. काफी देर के बाद कमरे से नहीं निकला तब ससुर ने कमरा खोला तो कमरे के अंदर वह नहीं था. काफी खोजबीन किया तो देखा कि बालकनी में गमछे के से रंजीत लटका हुआ है. जिसके बाद पूरे घटना की जानकारी रामगढ़ पुलिस को दी गई.
ये भी पढ़ें- कोडरमा से 4 पशु तस्कर गिरफ्तार, ग्रामीणों की मदद से मवेशी लदे 2 वैन बरामद
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
रामगढ़ थाना पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. ससुर दलजीत सिंह ने बताया कि रंजीत सिंह को किडनी की बीमारी थी. उसका इलाज चल रहा था और वह पहले से बेहतर हो रहा था, लेकिन वह कुछ दिनों से काफी उदास था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है जांच के बाद ही पता चल पाएगा किया आत्महत्या के पीछे का राज क्या है.