रामगढ़ः साल 2020 रामगढ़ जिला के लिए मिलाजुला रहा. कोरोना वायरस की वजह से लोग अवसाद का शिकार हुए. आत्महत्या की घटनाएं बढ़ीं. वहीं जिला में कोयला को लेकर वर्चस्व की लड़ाई शुरू हुई. घाटी में सड़क हादसे की घटनाओं में इजाफा हुआ. पुलिस कप्तान ने अपराधियों पर नकेल कसी और थाना को भी हाई टेक करने की दिशा में पहल हुई. रामगढ़ में संक्रमण काल के बाद मां छिन्नमस्तिका मंदिर के दोबारा खुलने से भक्तों में खासा उत्साह दिखा. ईटीवी भारत आपको रामगढ़ जिला की बड़ी खबरों से जो सुर्खियों में रहीं.
वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान लॉकडाउन में शहर को पूरी तरह बंद कर दिया गया था. इसी दौरान कोविड-19 के संक्रमण का इलाज करवा रहे करोना मरीज ने कोविड-19 अस्पताल के तीसरे तल्ले की छत से कूदकर अपनी जान दे दी. लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों की संख्या में सैकड़ों मजदूर देश के विभिन्न राज्यों से ट्रेन से बरकाकाना रेलवे स्टेशन से झारखंड के विभिन्न जिलों में भेजे गए.
कोरोना मरीज ने की खुदकुशी रामगढ़ पुलिस अधीक्षक के प्रयास से जिला के विभिन्न थानो में जब्त सैकड़ों गाड़ियों और पुराने स्क्रैप की नीलामी की गई. सैकड़ो टन कोयले को सीसीएल के जिम्मे दिया गया और कबड़खाने में तब्दील रामगढ़ थाना को मॉडर्न लुक देने का काम किया गया. साथ ही साथ इसमे बागवानी भी कर हरियाली देने का प्रयास किया गया है.जिला में वर्चस्व को लेकर सत्ताधारी दल कांग्रेस के दो विधायक और जेएमएम के जिला अध्यक्ष आमने सामने दिखे. पूरा मामला जिला में रेलवे रैक अनलोडिंग को लेकर चल रहा है. बरकाकाना रेलवे साइडिंग में जेएमएम जिला अध्यक्ष की ओर से रेलवे रैक खाली कराने का काम मिला है. जिसके बाद यहां लगातार विस्थापित की ओर से आंदोलन किया जा रहा है. इस आंदोलन के साथ में बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद और रामगढ़ की विधायक ममता देवी ने विस्थापितों के साथ कदम से कदम मिलाकर उनके साथ खड़ी हो गईं. जिसके बाद पूरा मामला हाई प्रोफाइल हो गया है. जिसकी वजह से दोनों विधायक एक तरफ और जेएमएम जिला अध्यक्ष दूसरी ओर है. दूसरी ओर जिला में भाजपा के हाईटेक कार्यालय का भी उद्घाटन इसी वर्ष किया गया है.
रामगढ़ घाटी सड़क हादसे का पर्याय बन चुका है. जिला में सड़क दुर्घटना में सैकड़ों लोगों की जान अब तक जा चुकी है. रामगढ़ जिला की चुट्टूपालु घाटी को अब मौत की घाटी भी लोग कहने लगे हैं. इस घाटी में कई भीषण दुर्घटना हुई जून के महीने में दो ट्रकों के बीच एक कार चपेट में आ गई जिसमें 3 माह की बच्ची के साथ 4 लोगों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. रांची पटना मुख्य मार्ग घाटी में दुर्घटना का सिलसिला लॉकडाउन में गाड़ियों के नहीं चलने के कारण थमा तो जरूर था. जैसे ही लॉकडाउन खत्म हुआ वैसे ही फिर से यह काटी मौत की घाटी बन गई है और दुर्घटना का सिलसिला लगातार चल रहा है.
रामगढ़ जिला में इस साल पुलिस अधीक्षक के कड़े रुख के बाद सबसे अधिक केस डिस्पोजल किए गए हैं. जिला में पेंडिंग केसों की संख्या घट गई है, दूसरी ओर अपराधियों को नकेल कसी गई, जिसमें सैकड़ों अपराधियों को जेल भेजा गया. साथ ही साथ उनके पास से भारी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए. यही नहीं जिला में अवैध रूप से मादक पदार्थ भी भारी मात्रा में जब किए गए. साथ ही साथ 4 दर्जन से अधिक बड़े मामले का खुलासा भी हुआ है. इसके अलावा पूरे एसपी कार्यालय को हाईटेक करते हुए पेपर लेस किया गया है.
रामगढ़ जिला के सीसीएल रजरप्पा वह बरका-सयाल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी की ओर से भुरकुंडा के बलकुदरा डंपिंग यार्ड में इको पार्क और रजरप्पा डंपिंग यार्ड में कायाकल्प वाटिका का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया. लेकिन अब तक इन दोनों योजनाओंपर धरातल पर कोई भी काम नहीं हुआ है.
कायाकल्प वाटिका का ऑनलाइन शिलान्यास रामगढ़ के सभी मनोरंजन के लिए पार्क पर्यटनस्थल और लेक रिसॉर्ट 20 मार्च से ही पूरी तरह बंद हैं. जिसके कारण खूबसूरत पार्क और लेक रिसॉर्ट पहुंचने वाले पर्यटकों को काफी निराशा हाथ लग रही है. आशा है कि आने वाले साल में पर्यटन स्थलों को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.
20 मार्च से ही जिला के सभी धार्मिक स्थलों को आम श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया था. लगभग 7 महीने के बाद 8 अक्टूबर को आम श्रद्धालुओं के लिए सभी धार्मिक स्थान खोल दिए गए धार्मिक स्थलों के खुलने के बाद रामगढ़ के प्रमुख तीर्थ और धार्मिक स्थल मां छिन्नमस्तिका रजरप्पा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अब तक उमड़ रही है. लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए सभी श्रद्धालुओं को मां के दर्शन कराया जा रहे हैं.