ETV Bharat / state

अलविदा 2020 रामगढ़, मिलाजुला रहा साल 2020

साल 2020 अपने आखिरी पड़ाव पर है. एक-एक दिन नए साल की दस्तक दे रहा है. साल 2020 अनुभव देकर जा रहा है. वैसे तो साल 2020 पूरी तरह से संक्रमित रहा. इसके अलावा भी देश-दुनिया के साथ-साथ झारखंड में कई छोटी-बड़ी घटनाएं चर्चा में रहीं. झारखंड का रामगढ़ जिला भी राज्य में कई बार सुर्खियों में रहा. क्या रही साल 2020 की रामगढ़ जिला की बड़ी खबरें, आइये जानते हैं.

year ender 2020 ramgarh
अलविदा 2020 रामगढ़
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 5:03 AM IST

Updated : Dec 30, 2020, 7:02 AM IST

रामगढ़ः साल 2020 रामगढ़ जिला के लिए मिलाजुला रहा. कोरोना वायरस की वजह से लोग अवसाद का शिकार हुए. आत्महत्या की घटनाएं बढ़ीं. वहीं जिला में कोयला को लेकर वर्चस्व की लड़ाई शुरू हुई. घाटी में सड़क हादसे की घटनाओं में इजाफा हुआ. पुलिस कप्तान ने अपराधियों पर नकेल कसी और थाना को भी हाई टेक करने की दिशा में पहल हुई. रामगढ़ में संक्रमण काल के बाद मां छिन्नमस्तिका मंदिर के दोबारा खुलने से भक्तों में खासा उत्साह दिखा. ईटीवी भारत आपको रामगढ़ जिला की बड़ी खबरों से जो सुर्खियों में रहीं.

अलविदा 2020 रामगढ़

वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान लॉकडाउन में शहर को पूरी तरह बंद कर दिया गया था. इसी दौरान कोविड-19 के संक्रमण का इलाज करवा रहे करोना मरीज ने कोविड-19 अस्पताल के तीसरे तल्ले की छत से कूदकर अपनी जान दे दी. लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों की संख्या में सैकड़ों मजदूर देश के विभिन्न राज्यों से ट्रेन से बरकाकाना रेलवे स्टेशन से झारखंड के विभिन्न जिलों में भेजे गए.

year ender 2020 ramgarh
कोरोना मरीज ने की खुदकुशी
रामगढ़ पुलिस अधीक्षक के प्रयास से जिला के विभिन्न थानो में जब्त सैकड़ों गाड़ियों और पुराने स्क्रैप की नीलामी की गई. सैकड़ो टन कोयले को सीसीएल के जिम्मे दिया गया और कबड़खाने में तब्दील रामगढ़ थाना को मॉडर्न लुक देने का काम किया गया. साथ ही साथ इसमे बागवानी भी कर हरियाली देने का प्रयास किया गया है.जिला में वर्चस्व को लेकर सत्ताधारी दल कांग्रेस के दो विधायक और जेएमएम के जिला अध्यक्ष आमने सामने दिखे. पूरा मामला जिला में रेलवे रैक अनलोडिंग को लेकर चल रहा है. बरकाकाना रेलवे साइडिंग में जेएमएम जिला अध्यक्ष की ओर से रेलवे रैक खाली कराने का काम मिला है. जिसके बाद यहां लगातार विस्थापित की ओर से आंदोलन किया जा रहा है. इस आंदोलन के साथ में बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद और रामगढ़ की विधायक ममता देवी ने विस्थापितों के साथ कदम से कदम मिलाकर उनके साथ खड़ी हो गईं. जिसके बाद पूरा मामला हाई प्रोफाइल हो गया है. जिसकी वजह से दोनों विधायक एक तरफ और जेएमएम जिला अध्यक्ष दूसरी ओर है. दूसरी ओर जिला में भाजपा के हाईटेक कार्यालय का भी उद्घाटन इसी वर्ष किया गया है.
year ender 2020 ramgarh
विस्थापितों का हंगामा
year ender 2020 ramgarh
रेलवे रैक अनलोडिंग
रामगढ़ घाटी सड़क हादसे का पर्याय बन चुका है. जिला में सड़क दुर्घटना में सैकड़ों लोगों की जान अब तक जा चुकी है. रामगढ़ जिला की चुट्टूपालु घाटी को अब मौत की घाटी भी लोग कहने लगे हैं. इस घाटी में कई भीषण दुर्घटना हुई जून के महीने में दो ट्रकों के बीच एक कार चपेट में आ गई जिसमें 3 माह की बच्ची के साथ 4 लोगों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. रांची पटना मुख्य मार्ग घाटी में दुर्घटना का सिलसिला लॉकडाउन में गाड़ियों के नहीं चलने के कारण थमा तो जरूर था. जैसे ही लॉकडाउन खत्म हुआ वैसे ही फिर से यह काटी मौत की घाटी बन गई है और दुर्घटना का सिलसिला लगातार चल रहा है.
year ender 2020 ramgarh
सड़क हादसा
रामगढ़ जिला में इस साल पुलिस अधीक्षक के कड़े रुख के बाद सबसे अधिक केस डिस्पोजल किए गए हैं. जिला में पेंडिंग केसों की संख्या घट गई है, दूसरी ओर अपराधियों को नकेल कसी गई, जिसमें सैकड़ों अपराधियों को जेल भेजा गया. साथ ही साथ उनके पास से भारी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए. यही नहीं जिला में अवैध रूप से मादक पदार्थ भी भारी मात्रा में जब किए गए. साथ ही साथ 4 दर्जन से अधिक बड़े मामले का खुलासा भी हुआ है. इसके अलावा पूरे एसपी कार्यालय को हाईटेक करते हुए पेपर लेस किया गया है.
year ender 2020 ramgarh
अपराध पर नकेल
रामगढ़ जिला के सीसीएल रजरप्पा वह बरका-सयाल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी की ओर से भुरकुंडा के बलकुदरा डंपिंग यार्ड में इको पार्क और रजरप्पा डंपिंग यार्ड में कायाकल्प वाटिका का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया. लेकिन अब तक इन दोनों योजनाओंपर धरातल पर कोई भी काम नहीं हुआ है.
year ender 2020 ramgarh
कायाकल्प वाटिका का ऑनलाइन शिलान्यास

रामगढ़ के सभी मनोरंजन के लिए पार्क पर्यटनस्थल और लेक रिसॉर्ट 20 मार्च से ही पूरी तरह बंद हैं. जिसके कारण खूबसूरत पार्क और लेक रिसॉर्ट पहुंचने वाले पर्यटकों को काफी निराशा हाथ लग रही है. आशा है कि आने वाले साल में पर्यटन स्थलों को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.


20 मार्च से ही जिला के सभी धार्मिक स्थलों को आम श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया था. लगभग 7 महीने के बाद 8 अक्टूबर को आम श्रद्धालुओं के लिए सभी धार्मिक स्थान खोल दिए गए धार्मिक स्थलों के खुलने के बाद रामगढ़ के प्रमुख तीर्थ और धार्मिक स्थल मां छिन्नमस्तिका रजरप्पा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अब तक उमड़ रही है. लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए सभी श्रद्धालुओं को मां के दर्शन कराया जा रहे हैं.

year ender 2020 ramgarh
मंदिर में उमड़े भक्त

रामगढ़ः साल 2020 रामगढ़ जिला के लिए मिलाजुला रहा. कोरोना वायरस की वजह से लोग अवसाद का शिकार हुए. आत्महत्या की घटनाएं बढ़ीं. वहीं जिला में कोयला को लेकर वर्चस्व की लड़ाई शुरू हुई. घाटी में सड़क हादसे की घटनाओं में इजाफा हुआ. पुलिस कप्तान ने अपराधियों पर नकेल कसी और थाना को भी हाई टेक करने की दिशा में पहल हुई. रामगढ़ में संक्रमण काल के बाद मां छिन्नमस्तिका मंदिर के दोबारा खुलने से भक्तों में खासा उत्साह दिखा. ईटीवी भारत आपको रामगढ़ जिला की बड़ी खबरों से जो सुर्खियों में रहीं.

अलविदा 2020 रामगढ़

वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान लॉकडाउन में शहर को पूरी तरह बंद कर दिया गया था. इसी दौरान कोविड-19 के संक्रमण का इलाज करवा रहे करोना मरीज ने कोविड-19 अस्पताल के तीसरे तल्ले की छत से कूदकर अपनी जान दे दी. लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों की संख्या में सैकड़ों मजदूर देश के विभिन्न राज्यों से ट्रेन से बरकाकाना रेलवे स्टेशन से झारखंड के विभिन्न जिलों में भेजे गए.

year ender 2020 ramgarh
कोरोना मरीज ने की खुदकुशी
रामगढ़ पुलिस अधीक्षक के प्रयास से जिला के विभिन्न थानो में जब्त सैकड़ों गाड़ियों और पुराने स्क्रैप की नीलामी की गई. सैकड़ो टन कोयले को सीसीएल के जिम्मे दिया गया और कबड़खाने में तब्दील रामगढ़ थाना को मॉडर्न लुक देने का काम किया गया. साथ ही साथ इसमे बागवानी भी कर हरियाली देने का प्रयास किया गया है.जिला में वर्चस्व को लेकर सत्ताधारी दल कांग्रेस के दो विधायक और जेएमएम के जिला अध्यक्ष आमने सामने दिखे. पूरा मामला जिला में रेलवे रैक अनलोडिंग को लेकर चल रहा है. बरकाकाना रेलवे साइडिंग में जेएमएम जिला अध्यक्ष की ओर से रेलवे रैक खाली कराने का काम मिला है. जिसके बाद यहां लगातार विस्थापित की ओर से आंदोलन किया जा रहा है. इस आंदोलन के साथ में बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद और रामगढ़ की विधायक ममता देवी ने विस्थापितों के साथ कदम से कदम मिलाकर उनके साथ खड़ी हो गईं. जिसके बाद पूरा मामला हाई प्रोफाइल हो गया है. जिसकी वजह से दोनों विधायक एक तरफ और जेएमएम जिला अध्यक्ष दूसरी ओर है. दूसरी ओर जिला में भाजपा के हाईटेक कार्यालय का भी उद्घाटन इसी वर्ष किया गया है.
year ender 2020 ramgarh
विस्थापितों का हंगामा
year ender 2020 ramgarh
रेलवे रैक अनलोडिंग
रामगढ़ घाटी सड़क हादसे का पर्याय बन चुका है. जिला में सड़क दुर्घटना में सैकड़ों लोगों की जान अब तक जा चुकी है. रामगढ़ जिला की चुट्टूपालु घाटी को अब मौत की घाटी भी लोग कहने लगे हैं. इस घाटी में कई भीषण दुर्घटना हुई जून के महीने में दो ट्रकों के बीच एक कार चपेट में आ गई जिसमें 3 माह की बच्ची के साथ 4 लोगों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. रांची पटना मुख्य मार्ग घाटी में दुर्घटना का सिलसिला लॉकडाउन में गाड़ियों के नहीं चलने के कारण थमा तो जरूर था. जैसे ही लॉकडाउन खत्म हुआ वैसे ही फिर से यह काटी मौत की घाटी बन गई है और दुर्घटना का सिलसिला लगातार चल रहा है.
year ender 2020 ramgarh
सड़क हादसा
रामगढ़ जिला में इस साल पुलिस अधीक्षक के कड़े रुख के बाद सबसे अधिक केस डिस्पोजल किए गए हैं. जिला में पेंडिंग केसों की संख्या घट गई है, दूसरी ओर अपराधियों को नकेल कसी गई, जिसमें सैकड़ों अपराधियों को जेल भेजा गया. साथ ही साथ उनके पास से भारी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए. यही नहीं जिला में अवैध रूप से मादक पदार्थ भी भारी मात्रा में जब किए गए. साथ ही साथ 4 दर्जन से अधिक बड़े मामले का खुलासा भी हुआ है. इसके अलावा पूरे एसपी कार्यालय को हाईटेक करते हुए पेपर लेस किया गया है.
year ender 2020 ramgarh
अपराध पर नकेल
रामगढ़ जिला के सीसीएल रजरप्पा वह बरका-सयाल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी की ओर से भुरकुंडा के बलकुदरा डंपिंग यार्ड में इको पार्क और रजरप्पा डंपिंग यार्ड में कायाकल्प वाटिका का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया. लेकिन अब तक इन दोनों योजनाओंपर धरातल पर कोई भी काम नहीं हुआ है.
year ender 2020 ramgarh
कायाकल्प वाटिका का ऑनलाइन शिलान्यास

रामगढ़ के सभी मनोरंजन के लिए पार्क पर्यटनस्थल और लेक रिसॉर्ट 20 मार्च से ही पूरी तरह बंद हैं. जिसके कारण खूबसूरत पार्क और लेक रिसॉर्ट पहुंचने वाले पर्यटकों को काफी निराशा हाथ लग रही है. आशा है कि आने वाले साल में पर्यटन स्थलों को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.


20 मार्च से ही जिला के सभी धार्मिक स्थलों को आम श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया था. लगभग 7 महीने के बाद 8 अक्टूबर को आम श्रद्धालुओं के लिए सभी धार्मिक स्थान खोल दिए गए धार्मिक स्थलों के खुलने के बाद रामगढ़ के प्रमुख तीर्थ और धार्मिक स्थल मां छिन्नमस्तिका रजरप्पा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अब तक उमड़ रही है. लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए सभी श्रद्धालुओं को मां के दर्शन कराया जा रहे हैं.

year ender 2020 ramgarh
मंदिर में उमड़े भक्त
Last Updated : Dec 30, 2020, 7:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.