रामगढ़: जिले के भुरकुंडा पंचायत के तीन नंबर झोपड़ी में पिछले दो हफ्ते से पानी का सप्लाई बंद है, जिससे वहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को पानी लेने के लिए कोसों दूर जाना पड़ता है. पानी के लिए दर-दर भटकने से हो रही परेशानियों और पानी की मांग को लेकर गांव की दर्जनों महिलाओं ने सीसीएल पानी टंकी का घेराव किया और पानी देने की मांग की. महिलाओं ने कहा कि जब तक तीन नंबर झोपड़ी मोहल्ला में पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो जाती तब तक यहां से कोई नहीं जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- कोविड-19: हैदराबाद से 1300 किमी पैदल चलकर गुमला पहुंचे मजदूर, जाना है रामगढ़
ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सभी को साफ सुथरा रहना है, समय-समय पर हाथ को धोना है, हर जगह पानी की जरूरत है, वैसे में अगर पानी की आपूर्ति ही नहीं होगी तो लोग करोना वायरस को कैसे हरा पाएगा.