रामगढ़: महिलाओं की सम्मान की बात करें, तो झारखंड का रामगढ़ सबसे अहम स्थान रखता है. इस जिले में सबसे ज्यादा संख्या में महिलाएं महत्वपूर्ण पदों पर काबिज हैं.
जिले में डीसी, एसपी, कार्यपालक पदाधिकारी, सिविल सर्जन, डिप्टी कलेक्टर, बीडीओ, सीओ के अलावे कई ऐसे पद हैं जिनपर महिलाएं काबिज हैं.
महिला दिवस के अवसर पर डिप्टी कलेक्टर ज्योत्सना सिंह ने महिलाओं को संदेश देते हुए कहा कि समाज में पुरुष और महिलाओं को अलग नहीं समझना चाहिए. उनको किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं समझना चाहिए
इस दौरान सिविल सर्जन नीलम चौधरी ने कहा कि जिस पद पर मैं काम करती हूं. वह समाज की भलाई के लिए है. साथ ही उन्होंने कहा कि परिवार या समाज में अगर महिलाएं खुश रहेंगी, तभी देश का विकास संभव है.
कई महिला अधिकारियों ने इस अवसर पर कहा कि महिला और पुरुष एक समान हैं. देश और दुनिया में ऐसे कई उदाहरण हैं, जिसने दिखा दिया है कि महिलाएं किसी से कम नहीं है. समाज या देश में अगर महिलाएं सुरक्षित है तभी वहां का विकास होगा.