रामगढ़: जिले के सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय अब भी अपने विकास की बाट जोह रहा है. प्रखंड कार्यालय में कर्मी अपने बैठने की जगह के ऊपर तिरपाल बांधते हैं ताकि बारिश का पानी छत से टपके तो तिरपाल के ऊपर गिरे और तिरपाल के सहारे नीचे रखे बाल्टी में. इतनी जद्दोजहद खुद को और अंचल के महत्वपूर्ण कागजात को भीगने से बचाने के लिए कर्मी करते हैं.
छाता लगाकर काम करते हैं कर्मी
रामगढ़ अंचल सह प्रखंड कार्यालय में कर्मियों को बारिश के दिनों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लगातार हो रही बारिश के कारण इन कर्मियों को टेबल के ऊपर तिरपाल और कागजात ढकने के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल करना पड़ता है ताकि ऊपर से टपक रहे पानी से अंचल के कागजात बर्बाद ना हो जाए. कई कर्मियों को तो छाता लगाकर काम करना पड़ता है.
4 साल से यही हाल
पिछले 4 सालों से अंचल सह प्रखंड कार्यालय का यही हाल है. हर साल बारिश में कर्मियों को इसी तरह बदहाल हालत में काम करना पड़ता है. अब सवाल ये कि प्रखंड कार्यालय में पानी से परेशान कर्मी बारिश से बचें या काम करें. प्रभारी प्रखंड पदाधिकारी सुधीर कुमार ने सिर्फ इतना कहा कि हाल आप देख लीजिए. प्रखंड कार्यालय को बनाने के लिए कई बार प्रपोजल जा चुके हैं लेकिन अब तक इसे बनाने की या नए भवन स्वीकृत करने की कोई भी प्रक्रिया नहीं हो पाई है.