रामगढ़ः जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के केतारी गांव में 16 तारीख को रावण के पुतले के दहन कार्यक्रम के दौरान पुलिस और ग्रामीणों में हुई हिंसक झड़प के मामले में 71 नामजद और 200 अन्य लोगों के खिलाफ रजरप्पा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इनमें से 26 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. पुलिस बाकी नामजद आरोपियों को तलाश रही है. इधर नामजद लोगों की तलाश में केतारी गांव गई पुलिस पर ग्रामीणों ने गांव में रह रहे लोगों से मारपीट और गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई के दौरान 70 वर्षीय वृद्धा उमानो देवी की मौत भी हो गई. इधर, घटना के बाद गांव में सियासी गतिविधि बढ़ गई है. कांग्रेस, आजसू, और भाजपा के कई दिग्गज नेता मृतक महिला के घर पहुंचे और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की की.
ये भी पढ़ें-Jharkhand Corona Updates: झारखंड में फिर बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, गुरुवार को मिले 40 नए मरीज
बता दें कि गांव में रामगढ़ की कांग्रेस विधायक ममता देवी, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, भाजपा के यदुनाथ पांडेय सहित आजसू, भाजपा, झामुमो, कांग्रेस सहित कई राजतीतिक दलों के नेता गांव पहुंचे. इधर, नेताओं के पहुंचने की जानकारी पर मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार मिश्रा सहित गोला, बरलंगा व रजरप्पा थाना प्रभारी के साथ पुलिस फोर्स पहुंच गई. गांव को छावनी में तब्दील कर
दिया गया है.
सांसद-विधायक ने की कार्रवाई की मांग
घटना के बाद रामगढ़ विधायक ममता देवी ने कहा कि 70 साल वृद्धा की मौत पुलिस की पिटाई से हो गई है. पुलिस ने कई पुरुष और महिला समेत वृद्धों को जानवर की तरह पीटा. विधायक ने मांग की कि पुलिस दोषी लोगों पर उचित कार्रवाई करे. इधर गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधर भी मृतक वृद्धा के घर पहुंचे और उन्होंने दुख जताया और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की.