ETV Bharat / state

रांची में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव के साथ ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव, थाना प्रभारी पर बचाने का आरोप - Jharkhand news

रांची में ग्रामीणों ने शव के साथ बुड़मू थाने का घेराव किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग (Demand for arrest of accused) की. बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी आरोपी को बचाने में लगे है.

Budhmu police station
रांची में आरोपी की गिरफतारी की मांग को लेकर शव के साथ ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 10:16 AM IST

Updated : Dec 31, 2022, 10:55 AM IST

देखें वीडियो

रांचीः बुड़मू थाना क्षेत्र के मक्का गांव में 20 दिसंबर को दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी. इस घटना में गंभीर रूप से घायल बलराम यादव की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई. बलराम की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने देर रात शव के साथ बुड़मू थाने का घेराव किया और मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग (Demand for arrest of accused) की.

यह भी पढ़ेंः बर्थ डे पार्टी में रिवॉल्वर से केक काटने पर युवक गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी

प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. पुलिस की मंशा आरोपियों को बचाने की है. वहीं, थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया की पीड़ित के परिजनों ने चुरामन साहू के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. नामजद आरोपी को 22 दिसंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस घटना के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

रामगढ़ के कुज्जु थाना क्षेत्र के दिग्वार में उत्पाद विभाग की टीम ने स्प्रिट लदा टैंकर के साथ साथ दो वाहनों को जब्त किया है. इस मालमें में विभाग की टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम दिग्वार के पास छापेमारी की, जहां कुछ लोग स्प्रिट लदे टैंकर से स्प्रिट निकाल रहे थे. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया.

मिली जानकारी के अनुसार स्प्रिट लदा टैंकर हरियाणा से उड़ीसा जा रहा था. टैंकर के ड्राइवर किसी काम के लिए सड़क किनारे रूका तो इसी दौरान स्थानीय लोग स्प्रिट चोरी करने लगा. उत्पाद विभाग ने स्प्रिट चोरी मामले में आजाद हुसैन, दिवाकर मंडल, विजय साहू और महावीर साव को गिरफ्तार किया है. हालांकि, उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाला टैंकर चालक संजीव कुमार फरार हो गया. इस करवाई में एक टैंकर और दो कार जब्त किया गया है. उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

देखें वीडियो

रांचीः बुड़मू थाना क्षेत्र के मक्का गांव में 20 दिसंबर को दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी. इस घटना में गंभीर रूप से घायल बलराम यादव की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई. बलराम की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने देर रात शव के साथ बुड़मू थाने का घेराव किया और मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग (Demand for arrest of accused) की.

यह भी पढ़ेंः बर्थ डे पार्टी में रिवॉल्वर से केक काटने पर युवक गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी

प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. पुलिस की मंशा आरोपियों को बचाने की है. वहीं, थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया की पीड़ित के परिजनों ने चुरामन साहू के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. नामजद आरोपी को 22 दिसंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस घटना के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

रामगढ़ के कुज्जु थाना क्षेत्र के दिग्वार में उत्पाद विभाग की टीम ने स्प्रिट लदा टैंकर के साथ साथ दो वाहनों को जब्त किया है. इस मालमें में विभाग की टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम दिग्वार के पास छापेमारी की, जहां कुछ लोग स्प्रिट लदे टैंकर से स्प्रिट निकाल रहे थे. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया.

मिली जानकारी के अनुसार स्प्रिट लदा टैंकर हरियाणा से उड़ीसा जा रहा था. टैंकर के ड्राइवर किसी काम के लिए सड़क किनारे रूका तो इसी दौरान स्थानीय लोग स्प्रिट चोरी करने लगा. उत्पाद विभाग ने स्प्रिट चोरी मामले में आजाद हुसैन, दिवाकर मंडल, विजय साहू और महावीर साव को गिरफ्तार किया है. हालांकि, उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाला टैंकर चालक संजीव कुमार फरार हो गया. इस करवाई में एक टैंकर और दो कार जब्त किया गया है. उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 31, 2022, 10:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.