ETV Bharat / state

Ramgarh By-Election: महागठबंधन प्रत्याशी बजरंग महतो ने दाखिल किया नामांकन, कांग्रेस नेताओं ने भरी जीत की हुंकार - झारखंड न्यूज

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो ने पर्चा दाखिल किया. उनके साथ झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष सहित जेएमएम और आरजेडी के कई मंत्री और विधायक मौजूद थे.

upa-candidate-bajrang-mahto-filed-nomination-for-ramgarh-by-election
यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो ने रामगढ़ उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 2:09 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 7:30 PM IST

देखें पूरी खबर

रामगढ़ः विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को महागठबंधन की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार बजरंग महतो ने अपना नामांकन पर्चा भरा. नामांकन के दौरान पूरे अनुमंडल कार्यालय परिसर क्षेत्र और आसपास कार्यकर्ताओं का हुजूम देखने को मिला. कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस के प्रत्याशी बजरंग महतो ने कहा कि ममता देवी के अधूरे कार्यों को पूरा करने का काम करेंगे. जनता के हित में जो भी फैसले लेने होंगे वह लेंगे. न्याय जनता को करना है और जैसे रामगढ़ की जनता ने पूर्व में न्याय किया है वैसे आने वाले समय में भी न्याय करेगी.

ये भी पढ़ेंः Ramgarh By Election: UPA उम्मीदवार होंगे बजरंग महतो, कांग्रेस ने किया जीत का दावा

सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि सभी जानते हैं कि किस परिस्थिति में चुनाव हो रहा है, यह चुनाव होना नहीं चाहिए था. सत्ता के लिए लोग किस हद तक जा सकते हैं यह उपचुनाव में खुलकर बातें सामनेआ रही हैं. हम लोगों ने देखा है कि ममता देवी ने किस तरह संघर्ष कर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई. सत्ता के लोभी लोग उन्हें देखना पसंद नहीं कर रहे थे, जिसके कारण किसी तरह उन्हें सलाखों के पीछे भेजा गया है.

नामांकन को लेकर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पिछली सरकार पर जमकर निशाना साधा. कंपनी और डबल इंजन की सरकार की मिलीभगत से रामगढ़ के पूर्व विधायक ममता देवी को सजा दिलाई गई है. नामांकन के दौरान लोगों का हुजूम और उत्साह दिख रहा है. जिससे पता चल रहा है कि वे बदला लेने के लिए तैयार हैं और बजरंग महतो को विधायक के तौर पर जीत दिलाने के लिए दिख रहे हैं.

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने कहा कि हर चुनाव एक चुनौती रहती है और इसे भी चुनौती के तौर पर स्वीकार किए हैं. हमें पूरा विश्वास है कि जिन परिस्थितियों में जनता के ऊपर यह उपचुनाव लादा गया है, वह सब जानते हैं. उपचुनाव को लेकर सरकार में शामिल तमाम दल एकजुट हैं. सत्तारूढ़ गंठबंधन दल उपचुनाव को लेकर विपक्षी हमले को कड़ी टक्कर देगा. उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी भारी मतों से निर्वाचित होंगे.

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी ने निवर्तमान विधायक ममता देवी के पति बजरंग महतो को टिकट दिया है. नामांकन को लेकर पार्टी के झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री जोबा मांझी, मंत्री बादल पत्रलेख, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व विधायक बंधु तिर्की, विधायक अंबा प्रसाद, दीपिका पांडेय सिंह, विधायक भूषण बाड़ा, रामचंद्र सिंह, सांसद गीता कोड़ा समेत अन्य नेता मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

रामगढ़ः विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को महागठबंधन की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार बजरंग महतो ने अपना नामांकन पर्चा भरा. नामांकन के दौरान पूरे अनुमंडल कार्यालय परिसर क्षेत्र और आसपास कार्यकर्ताओं का हुजूम देखने को मिला. कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस के प्रत्याशी बजरंग महतो ने कहा कि ममता देवी के अधूरे कार्यों को पूरा करने का काम करेंगे. जनता के हित में जो भी फैसले लेने होंगे वह लेंगे. न्याय जनता को करना है और जैसे रामगढ़ की जनता ने पूर्व में न्याय किया है वैसे आने वाले समय में भी न्याय करेगी.

ये भी पढ़ेंः Ramgarh By Election: UPA उम्मीदवार होंगे बजरंग महतो, कांग्रेस ने किया जीत का दावा

सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि सभी जानते हैं कि किस परिस्थिति में चुनाव हो रहा है, यह चुनाव होना नहीं चाहिए था. सत्ता के लिए लोग किस हद तक जा सकते हैं यह उपचुनाव में खुलकर बातें सामनेआ रही हैं. हम लोगों ने देखा है कि ममता देवी ने किस तरह संघर्ष कर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई. सत्ता के लोभी लोग उन्हें देखना पसंद नहीं कर रहे थे, जिसके कारण किसी तरह उन्हें सलाखों के पीछे भेजा गया है.

नामांकन को लेकर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पिछली सरकार पर जमकर निशाना साधा. कंपनी और डबल इंजन की सरकार की मिलीभगत से रामगढ़ के पूर्व विधायक ममता देवी को सजा दिलाई गई है. नामांकन के दौरान लोगों का हुजूम और उत्साह दिख रहा है. जिससे पता चल रहा है कि वे बदला लेने के लिए तैयार हैं और बजरंग महतो को विधायक के तौर पर जीत दिलाने के लिए दिख रहे हैं.

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने कहा कि हर चुनाव एक चुनौती रहती है और इसे भी चुनौती के तौर पर स्वीकार किए हैं. हमें पूरा विश्वास है कि जिन परिस्थितियों में जनता के ऊपर यह उपचुनाव लादा गया है, वह सब जानते हैं. उपचुनाव को लेकर सरकार में शामिल तमाम दल एकजुट हैं. सत्तारूढ़ गंठबंधन दल उपचुनाव को लेकर विपक्षी हमले को कड़ी टक्कर देगा. उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी भारी मतों से निर्वाचित होंगे.

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी ने निवर्तमान विधायक ममता देवी के पति बजरंग महतो को टिकट दिया है. नामांकन को लेकर पार्टी के झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री जोबा मांझी, मंत्री बादल पत्रलेख, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व विधायक बंधु तिर्की, विधायक अंबा प्रसाद, दीपिका पांडेय सिंह, विधायक भूषण बाड़ा, रामचंद्र सिंह, सांसद गीता कोड़ा समेत अन्य नेता मौजूद रहे.

Last Updated : Feb 7, 2023, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.