ETV Bharat / state

रामगढ़ः ब्रेक फेल होने से सड़क पर पलटा अनियंत्रित ट्रक, छुहारे की बोरियां लेकर फरार हुए लोग - रामगढ़ की चूट्टू पालू घाटी में हादसा

रांची-पटना मुख्य मार्ग पर रामगढ़ फोरलेन पर एक हादसा हुआ. जिसमें छुहारा लदा ट्रक पलट गया. हादसे में चालक और खलासी को मामूली चोट आई है. ट्रक तमिलनाडु से पटना जा रहा था.

Uncontrolled truck overturned in ramgarh
सड़क पर पलटा ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित ट्रक
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 7:32 PM IST

रामगढ़: रांची-पटना हाइवे पर पटेल चौक के पास एक ट्रक पलट गया. इस हादसे में ट्रक के खलासी और चालक दोनों को हल्की चोट आई है. ट्रक छुहारे से लदा था. ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ. हादसे के बाद स्थानीय लोग छुहारा लूटने लगे.

देखें ुपूरी खबर

दरअसल, चुट्टूपालू घाटी में प्रवेश करने के बाद ही ट्रक का ब्रेक फेल हो गया. किसी तरह ट्रक पटेल चौक के पास पहुंचा. पटेल चौक से 100 मीटर आगे रामगढ़ शहर की ओर पहुंचते ही पलट गया. हादसे के करीब एक घंटे बाद वहां पुलिस पहुंची. तब तक राहगीर और ग्रामीण छुहारे से भरी कई बोरियां लेकर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने कई बोरियों को बरामद किया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि कितनी बोरियां गायब हुईं हैं.

ये भी पढ़ें- नक्सली और अपराधी किरायेदार बन शहर में ले रहे शरण, सिटीजन पोर्टल को अब पुलिस बनाएगी हथियार

चालक ने बताया कि गाड़ी के पलटते ही आस-पास के लोग टूट पड़े और बोरियां लेकर भागने लगे. बता दें कि ट्रक तमिलनाडु से पटना जा रहा था.

रामगढ़: रांची-पटना हाइवे पर पटेल चौक के पास एक ट्रक पलट गया. इस हादसे में ट्रक के खलासी और चालक दोनों को हल्की चोट आई है. ट्रक छुहारे से लदा था. ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ. हादसे के बाद स्थानीय लोग छुहारा लूटने लगे.

देखें ुपूरी खबर

दरअसल, चुट्टूपालू घाटी में प्रवेश करने के बाद ही ट्रक का ब्रेक फेल हो गया. किसी तरह ट्रक पटेल चौक के पास पहुंचा. पटेल चौक से 100 मीटर आगे रामगढ़ शहर की ओर पहुंचते ही पलट गया. हादसे के करीब एक घंटे बाद वहां पुलिस पहुंची. तब तक राहगीर और ग्रामीण छुहारे से भरी कई बोरियां लेकर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने कई बोरियों को बरामद किया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि कितनी बोरियां गायब हुईं हैं.

ये भी पढ़ें- नक्सली और अपराधी किरायेदार बन शहर में ले रहे शरण, सिटीजन पोर्टल को अब पुलिस बनाएगी हथियार

चालक ने बताया कि गाड़ी के पलटते ही आस-पास के लोग टूट पड़े और बोरियां लेकर भागने लगे. बता दें कि ट्रक तमिलनाडु से पटना जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.