रामगढ़: जिले में जंगलमहल संगठन और माओवादी का सदस्य बताकर कॉन्ट्रैक्ट की आमदनी में से 5 परसेंट की लेवी की मांग की जा रही थी. इस मामले में बोकारो ओपी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों सदस्यों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है.
ठेकेदारों को फोन पर दी जा रही थी धमकी
रामगढ़ के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र में जंगलमहल संगठन और माओवादी का सदस्य बताकर कॉन्ट्रैक्ट की आमदनी का 5 परसेंट लेवी की मांग की जा रही थी और लेवी नहीं देने पर गर्दन काटकर झोला में डाल कर ले जाने की धमकी भी दी जा रही थी. मामले में दो नक्सली संगठन के अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि वेस्ट बोकारो क्षेत्र में काम कर रहे ठेकेदारों को फोन पर लगातार लेवी के लिए माओवादी संगठन के सदस्य और जंगलमहल संगठन बता कर फोन कर धमकी दी जा रही थी और लेवी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की भी बात कही जा रही थी. इसको लेकर बालाजी कंपनी के साइट इंचार्ज ने वेस्ट बोकारो ओपी में लिखित आवेदन भी दिया था, जिसके बाद मामला दर्ज कर इन दोनों की गिरफ्तारी हुई है.
ये भी पढ़ें-रेलवे का स्पष्टीकरण: एकमात्र महिला यात्री के लिए नहीं चलाई गई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस
5 परसेंट लेवी की मांग
गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने अपने बयान में बताया कि रामगढ़ और हजारीबाग जिले में ठेकेदारों को डरा-धमका कर वह लेवी की रकम वसूलने की मांग करते थे. इन लोगों ने कई लोगों से लेवी वसूलने की भी बात भी स्वीकार की है. दोनों अभियुक्तों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. बालाजी कंस्ट्रक्शन के साइट इंचार्ज की ओर से दिए गए आवेदन में लिखा है कि जंगलमहल संगठन और माओवादी संगठन संघ का सदस्य बताकर लगातार एक फोन नंबर से आमदनी का 5 परसेंट लेवी देने की मांग की जा रही थी और नहीं देने पर गर्दन काटकर झोला में ले जाने की धमकी भी दी जा रही थी. मामला दर्ज होने के बाद दोनों अभियुक्त कौसर अंसारी और द्वारिका प्रजापति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.