रामगढ़: जिले के व्यवसायी प्रदीप कुमार से अपराधियों ने दो लाख रुपए लूट लिए. व्यवसायी बैग में बैंक ऑफ बड़ौदा से दो लाख रुपए निकालकर बैंक से बाहर निकला और स्कूटी से घर की ओर जाने लगा. इसी दौरान थाना चौक की ओर से बाइक पर सवार दो अपराधियों ने बैग छीनकर फरार हो गए.
ये भी देखें- राहुल गांधी 2 दिसंबर को झारखंड दौरे पर, सिमडेगा में जनसभा को करेंगे संबोधित
जिसके बाद प्रदीप कुमार ने घटना की सूचना रामगढ़ थाना पुलिस को दी. वहीं, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि लुटेरों का कोई सुराग मिल सके. थाना प्रभारी विपिन कुमार का कहना है कि अपराधियों के धरपकड़ के लिए बाइक जांच कराई जा रही है.