रामगढ़: रजरप्पा पुलिस ने सिकीदिरी घाटी में अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को धर दबोचा. हांलांकि पुलिस को देख पांच अपराधी भागने में सफल भी रहे. पुलिस ने मौके से बांस की लाठी, प्लास्टिक की रस्सी और एक चोरी की बाइक जब्त की है.
5 अपराधी फरार
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी विपिन कुमार को गुप्त सूचना मिली की घाटी में सात आठ लोग खड़े होकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं. थाना प्रभारी ने रांची जिले के सिकिदरी थाना पुलिस को सूचना देते हुए दोनों ओर से रजरप्पा थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की. हालांकि पुलिस को देख कुछ अपराधी फरार होने में सफल हो गए. लेकिन, पुलिस ने पीछा कर एक अपराधी और एक बाइक को धर दबोचा. जिसके बाद पकड़े गए अपराधी के निशानदेही पर एक अन्य अपराधी को भी पकड़ लिया गया. सभी अपराधियों की शिनाख्त कर ली गई है. पांच अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
क्या बोले इंस्पेक्टर बिपिन कुमार
रजरप्पा थाना के इंस्पेक्टर बिपिन कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि दो मोटरसाइकिल और स्कूटर में छह-सात की संख्या में कुछ लोग सिकीदिरी घाटी में अपराध की योजना बना रहे हैं. इसमें सिकीदिरी ओपी पुलिस की मदद से छापेमारी की गई. जिसमें एक अपराधी को पकड़ा गया. एक बाइक भी जप्त किया गया जो की रजरप्पा थाना क्षेत्र से ही चोरी किया गया था. सभी अपराधियों पर लूट की योजना बनाने को लेकर मामला दर्ज किया गया है.