रामगढ़: जिले के बरकाकाना थाना क्षेत्र के हेहल स्थित मां छिन्नमस्तिका स्पंज आयरन फैक्ट्री के पास तालाब में दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई है. दोनों मृतक यशराज (आठ वर्ष) और राघव राज (छह वर्ष) अंबवाटांड़ निवासी सेठीलाल करमाली के पुत्र थे. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं पूरे गांव मे मातम का माहौल बन गया है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: गढ़वा में चार बच्चों ने खाया सड़क पर मिला तिलकुट, एक की मौत, तीन बीमार
सेठीलाल करमाली के दोनों पुत्र यशराज और राघव राज दोनों हेहल उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पढ़ते थे. यशराज दूसरी और राघव राज पहली कक्षा का छात्र था. दोनों स्कूल से आने के बाद दोपहर 3 बजे के करीब घर से बाहर निकले थे, लेकिन शाम होने तक जब वे घर नहीं पहुंचे तब परिजन और ग्रामीण दोनों की खोज में निकले. इसकी शिकायत बरकाकाना थाना में की गई, जिसके बाद बरकाकाना पुलिस भी बच्चों की पड़ताल में जुट गई. इसी दौरान ग्रामीणों ने तालाब के पास चप्पल देखा. जिसके आधार पर तालाब में बच्चों की खोज की गई और दोनों भाई तालाब से बरामद किए गए. आनन फानन में दोनों को सदर अस्पताल ले जाएगा, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बरकाकाना थाना के प्रभारी मंटू चौधरी ने बताया कि दोनों भाइयों के लापता होने की सूचना पर वे वहां पहुंचे थे. तब तक दोनों बच्चे तालाब में डूबे मिले. उन्हें निकाल कर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कहा मामले जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.