रामगढ़: जिले के सिविल कोर्ट से आदेश मिलने के बाद बंदियों को पेरोल पर छोड़ा जा रहा है, ताकि कोरोना वायरस जैसी बीमारी से बचा जा सके. कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जेल में बंदियों की संख्या कम करने के लिए जेल प्रशासन ने साधारण अपराधों के मामले में जेल में बंद बंदियों को कोर्ट के सामने पेरोल पर रिहा किया.
7 साल के कम सजा वाले बंदियों को पेरोल पर छोड़ा जा रहा है
कोरोना वायरस के चलते पूूरे देश भर में लॉकडाउन जारी है. लोगों को बेवजह घर से नहीं निकलने दिया जा रहा है, साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है, ताकि इस बीमारी से बचा जा सके. इसी कड़ी में 7 साल से कम सजा मामले में विचाराधीन कैदियों को पैरोल पर छोड़ा गया है. 2 दिनों में कुल 1 महिला समेत 24 विचाराधीन कैदियों को छोड़ा गया है, जिसमें 24 में से एक महिला को रेगुलर बेल दिया गया है, बाकी 23 बंदियों को प्रोविजनल बेल के तहत छोड़ा गया है.
इसे भी पढ़ें:- रामगढ़ः रसोई गैस से भरा टैंकर घाटी में पलटा, गैस रिसाव से इलाके में दहशत
रिहा किए गए सभी कैदियों को उसके थाना क्षेत्र की पुलिस अपनी कस्टडी में ले जाकर उनको घर तक पहुंचा रही है.