रामगढ़: जिला के कुजू रेलवे साइडिंग पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. नक्सलियों ने कोयला ट्रांसपोर्टर को व्हाट्सएप में मैसेज भेजा, फिर साइडिंग में गोलीबारी कर पर्चा फेंका और उसे अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी भी दी. मौके से बरामद पर्चा नक्सली संगठन टीएसपीसी का है, जिसके द्वारा कोयला ट्रांसपोर्टर को धमकी दी गयी है.
इसे भी पढ़ें- Naxalites Rampage in Chaibasa: नक्सलियों ने उड़ाया पंचायत भवन, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
रामगढ़ में फायरिंग और कोयला व्यवसायी को नक्सलियों की धमकी की लेकर बताया जा रहा है कि इलाके के कोयला व्यवसायी को 14 दिन पहले नक्सली संगठन टीएसपीसी के भरतजी के नाम से एक मैसेज भेजा था. जिसमें लिखा था कि आप लोग संगठन को मैनेज किए बगैर काम कर रहे हैं, संगठन को मैनेज करके ही काम करें अन्यथा अंजाम बुरा होगा. इसके बाद भरतजी ने दोबारा मैसेज भेज कर कहा है कि तुम लोग हमारी बातों को अनसुना कर रहा है, दो-तीन दिनों के अंदर रिजल्ट सामने होगा. इसके बाद ही गुरुवार को कुजू रेलवे साइडिंग पर फायरिंग की घटना हुई और मौके से धमकी भरा पर्चा पाया गया.
फायरिंग पर कुजू पुलिस रेसः रामगढ़ में टीएसपीसी नक्सलियों की गोलीबारी को लेकर पुलिस रेस हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पर्चा जब्त किया, साथ ही साथ घटनास्थर से दो जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद किया. हालांकि पुलिस अभी तक मैसेज भेजने वाले अपराधी और फायरिंग कर पर्चा फेंकने वाले अपराधियों पर लगाम नहीं लगा पाई है. इस मामले को लेकर पुलिस का दावा है कि अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस और ना ही व्यवसायी कैमरे के सामने कुछ बोल रहे हैं, सभी पूरे मामले पर बचते नजर आ रहे हैं.
क्या लिखा है पर्चा मेंः टीएसपीसी के इसे पर्चे में लिखा है कि अगर आप संगठन को मैनेज नहीं करते हैं तो संगठन आप के खिलाफ फौजी कार्रवाई करेगी. इसका जो भी जानमाल का नुकसान होगा इसका जवाब सिर्फ कोयला ट्रांसपोर्टर, लिफ्टर, रैक लोडर होंगे. समय रहते संगठन को मैनेज नहीं किया गया तो बड़ी घटना को अंजाम दिया जाएगा. कोयला लोडिंग ट्रांसपोर्टिंग का काम केवल लोकल लोग ही करेंगे, काम करने वाला केवल झारखंड का ही होगा. झारखंड के बाहर के लोग काम नहीं करेंगे. अगर ऐसा हुआ तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा. इस पर्चा के नीचे भरतजी का नाम लिखा हुआ है.
व्हाट्सएप पर धमकी भरा मैसेजः रेलवे रैक ट्रांसपोर्टर राहुल उर्फ संदीप को 14 दिन पहले व्हाट्सएप के माध्यम से धमकी भरा मैसेज मिला था. फिर गुरुवार को भी धमकी भरा मैसेज मिला. यही नहीं अपराधियों ने कुजू रेलवे साइडिंग जाकर हवाई फायरिंग करते हुए पर्चा फेंका और अंजाम भुगतने धमकी देते हुए फरार हो गए. टीएसपीसी के भरतजी के नाम से लगातार धमकी मिल रही है.