रांची: गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह के दो शातिर अपराधियों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दोनों अपराधी पिछले साल ओरमांझी में हुए गोलीबारी में भी शामिल थे. पुलिस ने इस बार सुजीत सिन्हा की पत्नी के भाई डेविल को भी गिरफ्तार किया है.
22 दिसंबर को मारी गई थी गोली
22 दिसंबर 2024 को रांची के ओरमांझी इलाके में एक बिल्डर के साइट पर हमला करने में शामिल कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के रिश्तेदार डेविल सहित दो को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में एक विक्की वर्मा है जो गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया का भाई है. दूसरे अपराधी को रांची पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है, उसका नाम आयुष राज है. दोनों ने मिलकर रांची में एक जमीन कारोबारी के दो स्टाफ को रंगदारी के लिए गोली मार दी थी. दोनों घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे. रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया की टेक्निकल सहयोग से दोनों को गिरफ्तार किया गया है.
महिला समेत गैंगस्टर के परिवार के सदस्य थे शामिल
ओरमांझी में 22 नवंबर को बाइक सवार अपराधियों ने जमीन कारोबारी के कर्मी जावेद अंसारी और आजाद अंसारी को गोली मारकर घायल कर दिया था. इसकी जानकारी मिलने के बाद सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. गठित टीम ने जांच की तो पता चला कि गोलीबारी की वारदात को कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के गुर्गों ने ही अंजाम दिया है. इसके बाद पुलिस तफ्तीश और गिरोह के सदस्यों की तलाश में जुट गई. पूर्व में इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. जबकि विक्की वर्मा और आयुष राज फरार थे, जिन्हें अब गिरफ्तार किया गया है.
चाईबासा जेल के बाहर करवाई थी फायरिंग
गिरफ्तार विक्की वर्मा उर्फ डेविल ने ही पिछले साल झारखंड के चाईबासा जेल के बाहर फायरिंग करवाई थी. विक्की ने सुजीत सिन्हा के आदेश पर बिहार से दो शूटरों को बुला कर चाईबासा जेल के बाहर गोलियां चलवाई थी.
अपराध के पैसे से अर्जित संपत्ति को जब्त करेगी पुलिस
रांची के ग्रामीण एमपी सुमित अग्रवाल ने बताया की गिरफ्तार आरोपी के संपत्ति की जांच की जा रही है. अपराध के पैसे से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त किया जाएगा. इसके लिए आरोपी की संपत्ति का पता लगाया जा रहा है. इसकी जिम्मेदारी कांके और ओरमांझी पुलिस को सौंपी गई है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि इस तरह के अन्य अपराधियों की भी संपत्ति की जानकारी इकट्ठा की जा रही है. उन पर भी कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें- ओरमांझी गोलीबारी मामलाः सुजीत सिन्हा गिरोह की संलिप्तता आई सामने, एफआईआर दर्ज
ओरमांझी गोलीबारी मामलाः रंगदारी नहीं मिलने पर गैंगस्टर ने करवाई गोलीबारी. एक अपराधी गिरफ्तार