ETV Bharat / state

चोरों ने 5 दुकानों में चोरी की घटना को दिया अंजाम, पुलिस कुछ भी बोलने से कर रही इंकार - रामगढ़ में पुलिस सुस्त

रामगढ़ में पुलिस सुस्त हो गई है. इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पतरातू के बिरसा मार्केट में 5 दुकानों में चोरी हो गई और पुलिस किसी तरह की कोई कार्रवाई करने के बजाय आवेदन देने का कहकर शांत पड़ी है.

theft in 5 shops
पतरातू थाना
author img

By

Published : May 16, 2021, 2:34 PM IST

रामगढ़ः कोरोना काल में भी पतरातू पुलिस की सुस्ती साफ दिख रही है. दोपहर 2:00 बजे के बाद से ही लोगों का बिना काम के घरों से बाहर निकलने की मनाही है. सभी दुकानों को 2:00 बजे तक बंद कर देना है लेकिन इस बंदी का चोर पूरा फायदा उठा रहे हैं. बीती रात पांच दुकानों में चोरी कर ली गई.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-16-27 मई तक बेवजह घर से बाहर निकलने पर दर्ज होगी FIR, जानें क्या है पुलिस की तैयारी

पतरातू थाना अंतर्गत पीटीपीएस के हैसला स्थित बिरसा मार्केट के 5 दुकानों में बीती रात चोरी की घटना घटी है. चोरों ने बीती रात चुरामणि बीज भंडार, जानकी आटा चक्की, जगदीश आटा चक्की, जमुना आटा चक्की, दिनेश्वर राशन दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने दुकानों का एस्बेस्टस सीट तोड़कर लगभग पांचों दुकानों से एक लाख रुपए और हजारों के समान की चोरी कर लिया. जब दुकानदार अपने दुकान पर पहुंचे तो दुकान का करकट सीट टूटा देखा तब उन्हें पता चला कि नगद सहित लाखों के सामान की चोरी हो चुकी है.

दुकानदारों ने लिखित आवेदन पतरातू थाने में दिया है. पतरातू पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आवेदन देने को बोल वापस थाने चली गई. चोरी के मामले में कैमरे के सामने कुछ भी नहीं कहा. कोरोना संक्रमण के दौरान एक तरफ जहां लोग परेशान हैं. पतरातू पुलिस की सुस्ती के कारण चोरों ने लोगों की परेशानी और बंदी का फायदा उठाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

रामगढ़ः कोरोना काल में भी पतरातू पुलिस की सुस्ती साफ दिख रही है. दोपहर 2:00 बजे के बाद से ही लोगों का बिना काम के घरों से बाहर निकलने की मनाही है. सभी दुकानों को 2:00 बजे तक बंद कर देना है लेकिन इस बंदी का चोर पूरा फायदा उठा रहे हैं. बीती रात पांच दुकानों में चोरी कर ली गई.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-16-27 मई तक बेवजह घर से बाहर निकलने पर दर्ज होगी FIR, जानें क्या है पुलिस की तैयारी

पतरातू थाना अंतर्गत पीटीपीएस के हैसला स्थित बिरसा मार्केट के 5 दुकानों में बीती रात चोरी की घटना घटी है. चोरों ने बीती रात चुरामणि बीज भंडार, जानकी आटा चक्की, जगदीश आटा चक्की, जमुना आटा चक्की, दिनेश्वर राशन दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने दुकानों का एस्बेस्टस सीट तोड़कर लगभग पांचों दुकानों से एक लाख रुपए और हजारों के समान की चोरी कर लिया. जब दुकानदार अपने दुकान पर पहुंचे तो दुकान का करकट सीट टूटा देखा तब उन्हें पता चला कि नगद सहित लाखों के सामान की चोरी हो चुकी है.

दुकानदारों ने लिखित आवेदन पतरातू थाने में दिया है. पतरातू पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आवेदन देने को बोल वापस थाने चली गई. चोरी के मामले में कैमरे के सामने कुछ भी नहीं कहा. कोरोना संक्रमण के दौरान एक तरफ जहां लोग परेशान हैं. पतरातू पुलिस की सुस्ती के कारण चोरों ने लोगों की परेशानी और बंदी का फायदा उठाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.