रामगढ़ः जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन वो वारदात को अंजाम दे रहे हैं. एकबार फिर चोरों ने सेंधमारी की है. चोरों ने इस बार एक बर्तन दुकान को निशाना बनाया. जहां से लाखों के सामान पर हाथ साफ कर लिया. चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है. घटना रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर मेन रोड की है.
बता दें कि इन दिनों रजरप्पा थाना क्षेत्र में चोरी की घटना लगातार हो रही है. एकबार फिर चोरों ने चितरपुर मेन रोड NH 23 के किनारे स्थित खुशी बर्तन दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बीती रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के कीमती कांसे के बर्तन, तांबे के बर्तन और अन्य सामग्रियों की चोरी की और फरार हो गए. चोर पहले दुकान का शटर तोड़ दुकान के अंदर घुसे और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद घूम-घूम कर दुकान से कीमती सामानों की चोरी कर फरार हो गए.
दुकान के मालिक लक्ष्मीनारायण ने रजरप्पा थाने में एक लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवदेन में लिखा है कि सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो चोरी की जानकारी मिली. चोरों ने पीछे के दरवाजे में लगे तीन तालों को तोड़कर घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि चोरों ने बाद में सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया. मग़र इससे पूर्व दोनों चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.