रामगढ़ः आज के वैज्ञानिक युग में एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. जहां रामगढ़ के भुरकुंडा में एक नीम के पेड़ से कथित रूप से लगातार निकल रही है दूध की धारा को लोग ईश्वर का चमत्कार मानकर और प्रसाद समझ कर पी रहे हैं. लेकिन सवाल यह है कि आज के युग में इसे आस्था कहें या अंधविश्वास.
दरअसल, रामगढ़ के भुरकुंडा पोड़ा गेट के शिव मंदिर के पास यह दृश्य देखने को मिला है. जहां पिछले कुछ दिनों से कड़वे नीम के पेड़ से मीठी दूध की धारा निकल रही है. जिसे लोग ईश्वर का चमत्कार मानकर उस दूध को प्रसाद के रूप ग्रहण कर रहे हैं और पेड़ के नीचे पूजा पाठ शुरू कर दिया है. यही नहीं उस जगह पर श्रद्धालुओं का तांता लगना भी शुरू हो गया. इस घटना की जानकारी दूर-दराज के लोगों को मालूम होते ही वो भी इस चमत्कारी पेड़ को देखने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 43 दिन से लापता पारा शिक्षक का जंगल से मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
नीम के पेड़ से इस तरह दूध निकलते देख भक्तों की नजर में यहां मां शीतला देवी का वास होना बताया जा रहा है, तो कई श्रद्धालुओं का कहना है कि यहां मां दुर्गा की शक्ति स्वरूप का वास है. इसलिए इस कलयुग में ईश्वर की यह चमत्कार देखने को मिल रहा है. इस मामले रामगढ़ के डीसी संदीप सिंह ने कहा कि आपके माध्यम से यह बात संज्ञान में आई है. हम किसी अधिकारी को वहां भेज जांच करवाते है आखिर ये क्या है मामला.