ETV Bharat / state

आस्था या अंधविश्वास: कड़वे नीम के पेड़ से निकल रहा दूध! प्रसाद मानकर पी रहे लोग, - neem tree in ramgarh

रामगढ़ के भुरकुंडा में एक नीम के पेड़ से दूध जैसा द्रव्य निकल रहा, जो टेस्ट में मिठी है. पास के लोग इसे आस्था का स्वरूप बताकर पेड़ की पूजा करने में जुटे हैे, यहीं नहीं दूर-दूर से लोग इस पेड़ को देखने आ रहे.

Sweet milk coming out of neem tree in ramgarh
आस्था है या अंधविश्वास
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 11:03 PM IST

रामगढ़ः आज के वैज्ञानिक युग में एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. जहां रामगढ़ के भुरकुंडा में एक नीम के पेड़ से कथित रूप से लगातार निकल रही है दूध की धारा को लोग ईश्वर का चमत्कार मानकर और प्रसाद समझ कर पी रहे हैं. लेकिन सवाल यह है कि आज के युग में इसे आस्था कहें या अंधविश्वास.

देखें पूरी खबर

दरअसल, रामगढ़ के भुरकुंडा पोड़ा गेट के शिव मंदिर के पास यह दृश्य देखने को मिला है. जहां पिछले कुछ दिनों से कड़वे नीम के पेड़ से मीठी दूध की धारा निकल रही है. जिसे लोग ईश्वर का चमत्कार मानकर उस दूध को प्रसाद के रूप ग्रहण कर रहे हैं और पेड़ के नीचे पूजा पाठ शुरू कर दिया है. यही नहीं उस जगह पर श्रद्धालुओं का तांता लगना भी शुरू हो गया. इस घटना की जानकारी दूर-दराज के लोगों को मालूम होते ही वो भी इस चमत्कारी पेड़ को देखने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 43 दिन से लापता पारा शिक्षक का जंगल से मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

नीम के पेड़ से इस तरह दूध निकलते देख भक्तों की नजर में यहां मां शीतला देवी का वास होना बताया जा रहा है, तो कई श्रद्धालुओं का कहना है कि यहां मां दुर्गा की शक्ति स्वरूप का वास है. इसलिए इस कलयुग में ईश्वर की यह चमत्कार देखने को मिल रहा है. इस मामले रामगढ़ के डीसी संदीप सिंह ने कहा कि आपके माध्यम से यह बात संज्ञान में आई है. हम किसी अधिकारी को वहां भेज जांच करवाते है आखिर ये क्या है मामला.

रामगढ़ः आज के वैज्ञानिक युग में एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. जहां रामगढ़ के भुरकुंडा में एक नीम के पेड़ से कथित रूप से लगातार निकल रही है दूध की धारा को लोग ईश्वर का चमत्कार मानकर और प्रसाद समझ कर पी रहे हैं. लेकिन सवाल यह है कि आज के युग में इसे आस्था कहें या अंधविश्वास.

देखें पूरी खबर

दरअसल, रामगढ़ के भुरकुंडा पोड़ा गेट के शिव मंदिर के पास यह दृश्य देखने को मिला है. जहां पिछले कुछ दिनों से कड़वे नीम के पेड़ से मीठी दूध की धारा निकल रही है. जिसे लोग ईश्वर का चमत्कार मानकर उस दूध को प्रसाद के रूप ग्रहण कर रहे हैं और पेड़ के नीचे पूजा पाठ शुरू कर दिया है. यही नहीं उस जगह पर श्रद्धालुओं का तांता लगना भी शुरू हो गया. इस घटना की जानकारी दूर-दराज के लोगों को मालूम होते ही वो भी इस चमत्कारी पेड़ को देखने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 43 दिन से लापता पारा शिक्षक का जंगल से मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

नीम के पेड़ से इस तरह दूध निकलते देख भक्तों की नजर में यहां मां शीतला देवी का वास होना बताया जा रहा है, तो कई श्रद्धालुओं का कहना है कि यहां मां दुर्गा की शक्ति स्वरूप का वास है. इसलिए इस कलयुग में ईश्वर की यह चमत्कार देखने को मिल रहा है. इस मामले रामगढ़ के डीसी संदीप सिंह ने कहा कि आपके माध्यम से यह बात संज्ञान में आई है. हम किसी अधिकारी को वहां भेज जांच करवाते है आखिर ये क्या है मामला.

Intro:झारखंड के रामगढ़ में आज के वैज्ञानिक युग मे एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है , नीम के पेड़ से लगातार निकल रही है दूध जैसे द्रव्य की धारा को लोग ईश्वर की चमत्कार मान कर  दूध को प्रसाद समझ कर पी रहे है , इसे हम क्या कहे आस्था या अंधविश्वास  । Body:पिछले कुछ दिनों से कड़वे नीम के पेड़ से  निकल रही है मीठी दूध की धारा । जिसे लोग ईश्वर की चमत्कार मानकर उस दूध को प्रसाद के रूप ग्रहण कर रहे है और पेड़ के नीचे पूजा पाठ शुरू कर दिए है और  अब इस जगह श्रद्धालुओ का तांता लगने लगा है दूर दूर से लोग आने लगे है।


नीम के पेड़ से इस तरह दूध निकलते देख भक्तों की नज़र में यहां मां शीतला देवी का वास होना बताया जा रहा है तो कोई श्रद्धालु  की माने तो यहां मां दुर्गा शक्ति स्वरूप की वास हो गई इसलिये इस कलयुग में ईश्वर की यह चमत्कार देखने को मिल रही है।


नीम के पेड़ से दूध बहरा है करीबन 10 दिन से लोग दूर-दूर से आ रहे हैं पूजा करने के लिए और दूध पीने पर मीठा लग रहा है यहां शीतला मां का वास है लोग यह भी कह रहे हैं यहां दुर्गा मां शीतला मां का बास है पूजा शुरू हो चुकी है यह पूरा का शिव मंदिर के पास है

बाइट 2 - आशा देवी (स्थानीय महिला)

यह अद्भुत चमत्कार है दूध निकल रहा है यह माता रानी का वास है यह हम लोग कभी नहीं देखे थे नीम के पेड़ से निकल रहा है हां लग रहा है शीतला मां का वास है

बाइट 3 - प्रीति देवी (स्थानीय) 

देवी दुर्गा भगवती से बढ़कर दुनिया में कुछ भी नहीं है -दूध की धारा चल रहा है-माता का चमत्कार है सभी को विश्वास है यह हमारी माता दर्शन दे रही है-मां बहुत चमत्कार किए हैं कलयुग में आकर मां हम लोगों खुश किए हैं.


बाइट 4- शिवधर पंडित (पुजारी)-




Conclusion:यह तस्वीर रामगढ जिले की भुरकुंडा  पोड़ा गेट शिव मंदिर के पास की है , जैसे जैसे यह खबर फैल रही है लोगो की आने की सिलसिला बढ़ते जा रही है दूसरे जिलों के लोग भी यहां दर्शन करने पहुंच रहे है वही इस मामले रामगढ के डीसी संदीप सिंह ने कहा कि आपके माध्यम से यह बात संज्ञान में आई है हम किसी अधिकारी को वहां भेज जांच करवाते है आखिर ये क्या है मामला।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.