रामगढ़: झारखंड में चल रहे विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं का प्रचार-प्रसार के लिए क्षेत्र दौरा जारी है. इसी क्रम में कांग्रेस के स्टार प्रचारक सुबोधकांत सहाय मंगलवार को रामगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बड़कागांव विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद के पक्ष में चल रहे चुनाव प्रचार की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में महागठबंधन की सरकार का बनना तय है. वहीं इस दौरान उन्होंने बीजेपी, आजसू, एलजेपी और जदयू पर भी तंज कसा.
अपने ही लोगों को नहीं संभाल पा रही बीजेपी
सुबोधकांत ने कहा कि बीजेपी अपने गठबंधन के सदस्यों से निपट ही नहीं पा रही है विपक्ष से क्या ही निपटेगी. बीजेपी के साथ गठबंधन में रहे आजसू ने उनका साथ छोड़ दिया तो वहीं एलजेपी भी उसके साथ नहीं खड़ी है. इतना ही नहीं जदयू ने भी बीजेपी से किनारा कर लिया. ऐसे में जब वो अपने कुनबे को ही नहीं संभाल पा रहे तो विपक्ष से कैसे निपटेंगे.
ये भी पढ़ें: इस बार 65 पार नहीं, बल्कि रघुवर दास पार हो जाएंगे: सुबोध कांत सहाय
झारखंड से बीजेपी होगी पार
बैठक में सुबोधकांत सहाय ने कहा कि बीजेपी ने 75 पार का नारा हरियाणा में दिया था, तो वहीं महाराष्ट्र में 200 पार का नारा दिया था, इन दोनों ही जगह से सीधे पार ही हो गए. इसी तरह झारखंड में बीजेपी ने 65 पार का नारा दिया है, यहां भी उसकी स्थिति खराब होगी. उन्होंने कहा कि इस बार झारखंड में गठबंधन की सरकार ही बनेगी. पहले चरण के चुनाव के बाद बीजेपी के रूख को देखते हुए यह साफ तौर पर कहा जा सकता है कि जनता का रूझान महागठबंधन की तरफ है.