रामगढ़: विधायक ममता देवी रामगढ़ नगर परिषद के वार्ड नंबर-9, 14 18 और 21 में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान नगर परिषद के विभागीय लोग और विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाईं.
वहीं, विधायक ममता देवी ने कहा कि बहुत दिनों के बाद उस क्षेत्र में गईं थीं, जिसके कारण लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रख पाए. लोग मिलने की उत्सुकता में नजदीक चले आए. हालांकि, उन्होंने माना कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन हुआ है.
ये भी पढ़ें- मालगाड़ी की चपेट में आने से बुजुर्ग पटरी के बीच में गिरा, अस्पताल ले जाने के दौरान निकली जान
किन-किन योजनाओं का हुआ शिलान्यास
- रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-9 में मरार तालाब के चारों ओर सीढ़ी का निर्माण और सुंदरीकरण
- वार्ड नंबर 13 में कालीकरण पथ और तीन पुलिया का निर्माण
- वार्ड नंबर 14 में अरगड्डा में छठ घाट का निर्माण
- वार्ड नंबर 15 में सिरका वर्कशॉप से लेकर रेलवे ब्रिज तक बड़े नाला का निर्माण
- वार्ड नंबर 16 में आंगनबाड़ी के पास मैरिज हॉल का निर्माण
- वार्ड नंबर 31 में सड़क का निर्माण