रामगढ़: जिला के लपंगा कॉलोनी में इन दिनों पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. जिसके कारण लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि शिकायत करने के बाद भी समस्या हल नहीं हो रहा है. जिसके कारण उन्हें प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है पानी
स्थानीय लोगों का कहना है कि बरका सयाल प्रक्षेत्र लपंगा में इन दिनों सीसीएल कर्मियों और वहां रह रहे आसपास के लोगों को पानी की भीषण किल्लत है. बारिश के बावजूद उनके घर तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिसका कारण सीसीएल प्रबंधन की लापरवाही है और मेंटेनेंस के अभाव के कारण आए दिन फिल्टर हाउस में तकनीकी खराबी रहती है. जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें-गुमला में ठंडा पड़ गया है कपड़े का कारोबार, दुकानों पर नहीं पहुंच रहे ग्राहक
जल्द कराएं समस्या का समाधान
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कठिन संकट की घड़ी में भी सीसीएल पानी की सप्लाई ठीक से नहीं कर रहा है. लोगों को 2 से 3 किलोमीटर दूर नदी से पानी लाना पड़ता है और फिर भी पीने का पानी भी मुहैया नहीं हो पा रहा है. इस कठिन घड़ी में भी प्रबंधन पानी की सप्लाई नहीं दे रहा है, जिसके कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सीसीएल प्रबंधन कर्मियों को पानी देने के नाम पर प्रतिमाह लाखों खर्च करती है पर विडंबना है कि अधिकांश लोगों को समय पर पानी नहीं मिल पा रहा है. जिसके कारण लोग आक्रोशित हो गए हैं जिसके कारण सभी अपने घरों से निकलकर सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.