ETV Bharat / state

गायक दिवस नायक का जगह-जगह हुआ स्वागत, निजी चैनल में गायकी के बाद सुर्खियों में आए थे दिवस - झारखंड पहुंचे दिवस नायक

रामगढ़ के एक छोटे से गांव से आने वाले दिवस कुमार नायक ने झारखंड का नाम राष्ट्रीय स्तर पर अपनी गायकी से रोशन किया है. इसके साथ ही अपने परिवार से मिलने पहुंचे दिवस का उनके चाहने वालों ने जोरदार स्वागत किया.

स्वागत के दौरान दिवस नायक
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 2:14 AM IST

रामगढ़ः जिले के दुलमी प्रखंड के बयांग गांव के दिवस कुमार नायक अपने परिवार से मिलने अपने गांव पहुंचे. गायिका नेहा कक्कड़ ने दिवस को दीपावली मनाने के लिए 1 लाख रुपए दिए थे, जिस पैसे से फ्लाइट की टिकट कर दिवस रांची उतरे. इस दौरान उनके चाहने वालों ने उनका जोरदार स्वागत किया. खुली जीप में नगर भी घूमाया गया.

देखें पूरी खबर
बता दें कि दिवस ने निजी चैनल पर आने वाले टेलीविजन सिंगिंग प्रोग्राम सीजन-11 में अपनी गायकी से सभी जजों का मन मोह लिया था. दिवस अपने माता-पिता के लिए कपड़े और मिठाई भी लेकर आए हैं. वहीं, दिवस ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि खुद पर भरोसा रखना और रियाज करना ही उनकी कहानी है. वो कहते हैं कि मुफलिसी के किस्से याद नहीं करता और फिर हौसले हों, तो मुफलिसी नहीं टिकती. उन्होंने कहा कि उन्हें बस आगे बढ़ना है. गाना हो या पेटिंग, रियाज के जुनून ने उन्हें यहां तक पहुंचाया है. खुद पर भरोसा रखकर सपने साकार किए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- सीएम रघुवर दास और उनकी बहू ने भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य, कहा- छठी मईया सबकी मनोकामना पूरी करें

सपना गायक बनने का
दिवस कहते हैं कि आगे का सफर बाकी है. सपना एक ही है गायक बनना. झारखंड के लोगों ने बेशुमार प्यार और समर्थन दिया है. इसके साथ ही वह मुंबई में पेटिंग और गायकी का हुनर सीख रहे हैं. उन्हें जब खुद पर भरोसा हुआ कि वे इंडियन आइडल में सफल हो सकते हैं तभी उन्होंने हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि जब ऑडिशन राउंड में परफॉर्म किया तभी उन्हें सबसे बड़ी पहचान मिली. वो कहते हैं कि झारखंड के लोग काफी सपोर्ट और प्यार दे रहे हैं.

वहीं, दिवस के पिता ने कहा की बेटे को सामने पाकर काफी अच्छा लग रहा है. 5 सालों बाद उसे मिल रहे हैं, लेकिन जिस तरह सभी लोगों ने दिवस को आशीर्वाद दिया है. उसके लिए सभी को धन्यवाद. आगे भी इसी तरह प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें. जिससे वह ऊंचाईयों को छू सके.

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2019: बगोदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक नागेंद्र महतो का रिपोर्ट कार्ड

अमिताभ बच्चन से लिया आशीर्वाद
दिवस के साथ सभी प्रतिभागियों ने कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में भी पहुंचे. इसके बाद प्रतिभागियों ने अमिताभ बच्चन से आशीर्वाद लिया. दिवस ने बताया कि अमिताभ बच्चन सर ने उन्हें आगे बढ़ने और उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया. सचिन तेंदुलकर सर ने उनकी वीडियो देखी और गाने को उनको पसंद किया.

रामगढ़ः जिले के दुलमी प्रखंड के बयांग गांव के दिवस कुमार नायक अपने परिवार से मिलने अपने गांव पहुंचे. गायिका नेहा कक्कड़ ने दिवस को दीपावली मनाने के लिए 1 लाख रुपए दिए थे, जिस पैसे से फ्लाइट की टिकट कर दिवस रांची उतरे. इस दौरान उनके चाहने वालों ने उनका जोरदार स्वागत किया. खुली जीप में नगर भी घूमाया गया.

देखें पूरी खबर
बता दें कि दिवस ने निजी चैनल पर आने वाले टेलीविजन सिंगिंग प्रोग्राम सीजन-11 में अपनी गायकी से सभी जजों का मन मोह लिया था. दिवस अपने माता-पिता के लिए कपड़े और मिठाई भी लेकर आए हैं. वहीं, दिवस ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि खुद पर भरोसा रखना और रियाज करना ही उनकी कहानी है. वो कहते हैं कि मुफलिसी के किस्से याद नहीं करता और फिर हौसले हों, तो मुफलिसी नहीं टिकती. उन्होंने कहा कि उन्हें बस आगे बढ़ना है. गाना हो या पेटिंग, रियाज के जुनून ने उन्हें यहां तक पहुंचाया है. खुद पर भरोसा रखकर सपने साकार किए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- सीएम रघुवर दास और उनकी बहू ने भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य, कहा- छठी मईया सबकी मनोकामना पूरी करें

सपना गायक बनने का
दिवस कहते हैं कि आगे का सफर बाकी है. सपना एक ही है गायक बनना. झारखंड के लोगों ने बेशुमार प्यार और समर्थन दिया है. इसके साथ ही वह मुंबई में पेटिंग और गायकी का हुनर सीख रहे हैं. उन्हें जब खुद पर भरोसा हुआ कि वे इंडियन आइडल में सफल हो सकते हैं तभी उन्होंने हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि जब ऑडिशन राउंड में परफॉर्म किया तभी उन्हें सबसे बड़ी पहचान मिली. वो कहते हैं कि झारखंड के लोग काफी सपोर्ट और प्यार दे रहे हैं.

वहीं, दिवस के पिता ने कहा की बेटे को सामने पाकर काफी अच्छा लग रहा है. 5 सालों बाद उसे मिल रहे हैं, लेकिन जिस तरह सभी लोगों ने दिवस को आशीर्वाद दिया है. उसके लिए सभी को धन्यवाद. आगे भी इसी तरह प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें. जिससे वह ऊंचाईयों को छू सके.

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2019: बगोदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक नागेंद्र महतो का रिपोर्ट कार्ड

अमिताभ बच्चन से लिया आशीर्वाद
दिवस के साथ सभी प्रतिभागियों ने कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में भी पहुंचे. इसके बाद प्रतिभागियों ने अमिताभ बच्चन से आशीर्वाद लिया. दिवस ने बताया कि अमिताभ बच्चन सर ने उन्हें आगे बढ़ने और उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया. सचिन तेंदुलकर सर ने उनकी वीडियो देखी और गाने को उनको पसंद किया.

Intro: निजी चैनल पर आने वाले टेलीविजन शो सिंगिंग प्रोग्राम सीजन-11 में दुलमी प्रखंड के बयांग गांव के दिवस कुमार नायक की गायकी ने सभी जजो को मोह लिया था और उसकी बातों में सच्चाई की वजह से सभी जजों को अपनी बातों से भावुक कर दिया था .जिसके बाद गायिका नेहा कक्कड़ ने दिवस को दिवाली मनाने के लिए एक लाख रुपये दिये थे . जिस पैसे से दिवस ने फ्लाइट की टिकट बुक करा कर रांची उतरे और इसके चाहने वालो ने धूम -धाम से दिवस का स्वागत किया । साथ ही साथ खुली जीप में भृमण किया । दिवस अपने माता-पिता के लिए कपड़े और मिठाई लेकर भी आया है माता पिता परिजन काफी खुश है .



Body:दिवस ने etv bharat से बात चीत में बताया कि खुद पर भरोसा रखना और रियाज करना यही मेरी कहानी है. मुफलिसी के किस्से याद नहीं करता. और फिर हौसले हों, तो मुफलिसी नहीं टिकती. मुझे बस आगे बढ़ना है. गाना हो या पेटिंग, रियाज के जिद और जुनून ने यहां तक पहुंचाया है. खुद पर भरोसा रखकर सपने साकार किए जा सकते हैं.
दिवस का कहना है कि आगे का सफर बाकी है. सपना एक ही है- गायक बनना. झारखंड के लोगों ने बेशुमार प्यार और समर्थन दिया है मुंबई में पेटिंग और गायकी का हुनर सीख रहे हैं. उन्हें जब खुद पर भरोसा हुआ कि वे इंडियन आइडल में सफल हो सकते हैं, तो उन्होंने हिस्सा लिया.उसने बताया कि जब मैंने ऑडिशन राउंड में परफॉर्म किया, तो उसके बाद मुझे सबसे बड़ी पहचान मिली कि मैं जिस गांव से आता हूं, झारखंड के लोग मुझे बहुत सपोर्ट कर रहे हैं. मुझे काफी प्यार दे रहे है.

बाईट दिवस नायक गायक

वहीं दिवस के पिता ने कहां की बेटे सामने पाकर काफी अच्छा लग रहा है 5 सालों बाद उसे मिल रहे हैं लेकिन जिस तरह तमाम लोगों ने दिवस को आशीर्वाद दिया है उसके लिए सभी को धन्यवाद आगे भी इसी तरह इश्क पर आशीर्वाद बनाए रखें ताकि यह ऊंचाई को छू सके ।


बाइट दिवस के पिता



कौन कौन से गाने गाए हैं दिवस


इंटरटेनमेंट टीवी-शो के मंच पर चला. मेरी दिल को खुदा से जुदा कर दे... दिवस को गोल्डेन कार्ड मिलने के बाद अगले राउंड का गाना वायरल हुआ है. जिसमें दिवस मेरी दिल को खुदा से जुदा कर दे, यूं बस तू मुझको फना कर दें, मेरा हाल तू, मेरा चाल तू बस कर दे आशीकाना, तेरे वास्ते मेरा इश्क सूफियाना... मेरा इश्क सूफियाना... गाना गाते नजर आये हैं.



दिवस को मिले थे एक लाख
दिवस की सच्चाई जानने के बाद गायिका नेहा कक्कड़ ने कहा कि मैं चाहती हूं की आप अपने घर जायें, दिवाली मनाये और दिवाली का मेरी तरफ से एक छोटा सा तोहफा है. मैं आपको एक लाख रुपये दे रही हूं. घर जाकर दिवाली मनाइये, जरूर जाइये और सबके लिए मिठाईयां, कपड़े लेकर जाइये और फ्लाइट से जाइये, ठीक है. इस पर दिवस ने थैंक यू मैम कह कर नेहा कक्कड़ का आभार व्यक्त किया था.


अमिताभ बच्चन से लिया आशीर्वाद

दिवस सहित सभी प्रतिभागी कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में पहुंचे. इसके बाद प्रतिभागियों ने अमिताभ बच्चन से आशीर्वाद लिया. दिवस ने बताया कि अमिताभ बच्चन सर ने मुझे आगे बढ़ने के लिए और उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया. सचिन तेंदुलकर सर ने मेरी वीडियो देखी, मेरा गाना उनको पसंद आया. उन्होंने मेरे बारे में ट्विट किया.

Conclusion:गांव के इस लड़के ने मायानगरी मुंबई में टीवी शो पर जैसे ही जलवा बिखेरा, पूरे इलाके में भी खुशियों छा गई . दिवस के परिजनों को यह पता था कि दिवस मुंबई में है, लेकिन इससे वाकिफ नहीं थे कि बेटे गायकी की दुनिया में संघर्ष और हौसले से लकीर खींचने में लगा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.