रामगढ़ः जिले के दुलमी प्रखंड के बयांग गांव के दिवस कुमार नायक अपने परिवार से मिलने अपने गांव पहुंचे. गायिका नेहा कक्कड़ ने दिवस को दीपावली मनाने के लिए 1 लाख रुपए दिए थे, जिस पैसे से फ्लाइट की टिकट कर दिवस रांची उतरे. इस दौरान उनके चाहने वालों ने उनका जोरदार स्वागत किया. खुली जीप में नगर भी घूमाया गया.
ये भी पढ़ें- सीएम रघुवर दास और उनकी बहू ने भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य, कहा- छठी मईया सबकी मनोकामना पूरी करें
सपना गायक बनने का
दिवस कहते हैं कि आगे का सफर बाकी है. सपना एक ही है गायक बनना. झारखंड के लोगों ने बेशुमार प्यार और समर्थन दिया है. इसके साथ ही वह मुंबई में पेटिंग और गायकी का हुनर सीख रहे हैं. उन्हें जब खुद पर भरोसा हुआ कि वे इंडियन आइडल में सफल हो सकते हैं तभी उन्होंने हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि जब ऑडिशन राउंड में परफॉर्म किया तभी उन्हें सबसे बड़ी पहचान मिली. वो कहते हैं कि झारखंड के लोग काफी सपोर्ट और प्यार दे रहे हैं.
वहीं, दिवस के पिता ने कहा की बेटे को सामने पाकर काफी अच्छा लग रहा है. 5 सालों बाद उसे मिल रहे हैं, लेकिन जिस तरह सभी लोगों ने दिवस को आशीर्वाद दिया है. उसके लिए सभी को धन्यवाद. आगे भी इसी तरह प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें. जिससे वह ऊंचाईयों को छू सके.
ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2019: बगोदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक नागेंद्र महतो का रिपोर्ट कार्ड
अमिताभ बच्चन से लिया आशीर्वाद
दिवस के साथ सभी प्रतिभागियों ने कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में भी पहुंचे. इसके बाद प्रतिभागियों ने अमिताभ बच्चन से आशीर्वाद लिया. दिवस ने बताया कि अमिताभ बच्चन सर ने उन्हें आगे बढ़ने और उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया. सचिन तेंदुलकर सर ने उनकी वीडियो देखी और गाने को उनको पसंद किया.