गुमला: बार एसोसिएशन के वकीलों ने जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर 18 जुलाई से 5 अगस्त तक पूर्ण रूप से खुद को सभी न्यायिक कार्य से अलग कर लिया है. इस वजह से दिनभर भीड़-भाड़ रहने वाले कचहरी परिसर में सन्नाटा पसर गया है. ऐसे में यहां के जो छोटे-छोटे दुकानदार हैं, उन्हें रोजी-रोटी की जुगाड़ करने में काफी परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें-कारगिल युद्ध में पलामू के वीर जवान जीएन पांडेय ने बरसाए थे गोले, दुश्मनों को चटाई थी धूल
रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न
गुमला के कचहरी परिसर में आम दिनों की भांति खुलने वाले सभी दुकानें बंद हो गई है. सिर्फ दो चार दुकानें ही खुली हुई है, जहां इक्के-दुक्के ग्राहक पहुंच रहे हैं. मामले में दुकानदारों का कहना है कि न्यायिक कार्य बंद होने से कचहरी आने वाले लोगों का आना बंद हो गया है, जिसके कारण दुकानदारी नहीं चल रही है, जिससे उनके सामने अब रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है. बता दें कि कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए बार एसोसिएशन के वकीलों ने स्वेच्छा से ये कदम उठाया है.