रामगढ़ः जिले में दुकानदारों को जिला प्रशासन का कोई भय नहीं रह गया है. खुलेआम वे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की धज्जियां उड़ा रहे हैं. दरअसल, बर्तन दुकानदार दो बजे के बाद भी अपनी दुकानों को खोलकर सामानों की बिक्री कर रहे हैं. जिसे देखने वाला जिला प्रशासन का कोई पदाधिकारी नहीं है.
इसे भी पढ़ें- देवघर: स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के उल्लंघन पर कार्रवाई, कई दुकानदारों पर गिरी गाज
रामगढ़ शहर के बर्तन दुकानदारों को ना ही स्वास्थ्य की चिंता है और ना ही उन्हें सरकारी गाइडलाइन का पालन करना है. दुकानदार खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. खुलेआम दो बजे के बाद भी दुकान को खोलकर बर्तनों की बिक्री कर रहे. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की गाइडलाइन के अनुसार ज्वेलरी कपड़ा और बर्तन की दुकानों को बंद रखना है. शहर में पुलिस अधीक्षक की ओर से रामगढ़ शहर में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. लेकिन मजिस्ट्रेट की नियुक्ति नहीं होने के कारण व्यापक तौर पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है. कार्रवाई नहीं होने से जिन दुकानों को नहीं खोलना है वैसे दुकानदारों को मनोबल काफी बढ़ा हुआ है.