ETV Bharat / state

मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल प्लांट में SDM की छापेमारी, खुले में हो रहा था डिस्पोज

रामगढ़ के वेस्ट डिस्पोजल प्लांट बायो जेनेटिक प्राइवेट लिमिटेड में एसडीओ ने छापेमारी किया. जहां क्लिनिक में पाया गया कि कई एक्सपायरी दवा, सिरींज और गंदे कपड़े को खुले में डिस्पोज करने के लिए रखा गया है. जबकि जो मशीने है वो भी खराब हो गए है.

मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल प्लांट में छापेमारी
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 6:27 PM IST

रामगढ़ः जिले के हेसला में स्थित मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल प्लांट बायो जेनेटिक प्राइवेट लिमिटेड में एसडीओ अनंत कुमार ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान बिहार से वेस्ट मेडिकल सामानों से भरे एक बड़े कंटेनर को जब्त किया गया. जिसमें एक्सपायरी दवा, सीरिंज और गंदे कपड़े थे.

देखें पूरी खबर

दरअसल, हेसला के ग्रामीणों ने एसडीओ अनंत कुमार से शिकायत की थी कि मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल प्लांट में अवैध रूप से झारखंड के बाहर से भी वेस्ट मेडिकल संबंधी सामानों को डिस्पोजल करने के लिए गिराया जाता है. यही नहीं प्लांट में नियमानुसार कोई काम नहीं होता है. मेडिकल वेस्ट संबंधी सामानों को प्लांट में बाहर ही जलाकर नष्ट किया जाता है. जबकि प्लांट में मशीन के द्वारा मेडिकल वेस्ट संबंधित सामानों को डिस्पोजल करना है.

ग्रामीणों की शिकायत पर एडीओ अनंत कुमार हेसला के प्लांट में पहुंचे तो देखा कि एक बड़े कंटेनर में बिहार से मेडिकल संबंधित दवाइयां, सिरींज और गंदे कपड़े पड़े थे और वहीं पास में डिस्पोजल करने वाली मशीन है जो पूरी तरह से काम नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ें- राजनगर कस्तूरबा गांधी विद्यालय नामांकन में गड़बड़ी, सिर्फ सरकारी मुलाजिमों के बच्चों का हुआ नामांकन

मामले में एसडीओ अनंत कुमार ने कहा कि जांच के बाद प्लांट के प्रबंधक पर कार्रवाई की जाएगी. यहा मेडिकल वेस्ट सामानों को जलाकर या गड्ढों में डालकर उसे नष्ट दिखा दिया जाता है. आसपास के जंगलों में भी जगह-जगह मेडिकल वेस्ट के सामान फेंके पड़े हैं. जिससे कई तरह की बीमारियां होने का भी डर ग्रामीणों के बीच हमेशा रहता है. एसडीओ ने कहा कि प्लांट के प्रबंधक अपनी-अपनी मनमर्जी से काम करते हैं. प्लांट में प्रबंधक कभी रहते ही नहीं है. एक मुंशी के सहारे प्लांट को चलाया जा रहा है. जहां नियम कानून को ताक में रखकर मेडिकल वेस्ट को डिस्पोजल करने का काम कर रहे हैं.

रामगढ़ः जिले के हेसला में स्थित मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल प्लांट बायो जेनेटिक प्राइवेट लिमिटेड में एसडीओ अनंत कुमार ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान बिहार से वेस्ट मेडिकल सामानों से भरे एक बड़े कंटेनर को जब्त किया गया. जिसमें एक्सपायरी दवा, सीरिंज और गंदे कपड़े थे.

देखें पूरी खबर

दरअसल, हेसला के ग्रामीणों ने एसडीओ अनंत कुमार से शिकायत की थी कि मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल प्लांट में अवैध रूप से झारखंड के बाहर से भी वेस्ट मेडिकल संबंधी सामानों को डिस्पोजल करने के लिए गिराया जाता है. यही नहीं प्लांट में नियमानुसार कोई काम नहीं होता है. मेडिकल वेस्ट संबंधी सामानों को प्लांट में बाहर ही जलाकर नष्ट किया जाता है. जबकि प्लांट में मशीन के द्वारा मेडिकल वेस्ट संबंधित सामानों को डिस्पोजल करना है.

ग्रामीणों की शिकायत पर एडीओ अनंत कुमार हेसला के प्लांट में पहुंचे तो देखा कि एक बड़े कंटेनर में बिहार से मेडिकल संबंधित दवाइयां, सिरींज और गंदे कपड़े पड़े थे और वहीं पास में डिस्पोजल करने वाली मशीन है जो पूरी तरह से काम नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ें- राजनगर कस्तूरबा गांधी विद्यालय नामांकन में गड़बड़ी, सिर्फ सरकारी मुलाजिमों के बच्चों का हुआ नामांकन

मामले में एसडीओ अनंत कुमार ने कहा कि जांच के बाद प्लांट के प्रबंधक पर कार्रवाई की जाएगी. यहा मेडिकल वेस्ट सामानों को जलाकर या गड्ढों में डालकर उसे नष्ट दिखा दिया जाता है. आसपास के जंगलों में भी जगह-जगह मेडिकल वेस्ट के सामान फेंके पड़े हैं. जिससे कई तरह की बीमारियां होने का भी डर ग्रामीणों के बीच हमेशा रहता है. एसडीओ ने कहा कि प्लांट के प्रबंधक अपनी-अपनी मनमर्जी से काम करते हैं. प्लांट में प्रबंधक कभी रहते ही नहीं है. एक मुंशी के सहारे प्लांट को चलाया जा रहा है. जहां नियम कानून को ताक में रखकर मेडिकल वेस्ट को डिस्पोजल करने का काम कर रहे हैं.

Intro:रामगढ़ जिला के हेसला में स्थित मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल प्लांट बायो जेनेटिक प्राइवेट लिमिटेड में रामगढ़ के एसडीओ अनंत कुमार ने छापामारी की । छापेमारी के दौरान बिहार से बेस्ट मेडिकल सामानों से भरा एक बड़े कंटेनर को जप्त किया। जिसमे एक्सपायरी दवा सिरिंज गंदे कपड़े हैं


Body:हेसला के ग्रामीणों ने एसडीओ अनंत कुमार से शिकायत की थी कि मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल प्लांट में अवैध रूप से झारखंड के बाहर से भी बेस्ट मेडिकल संबंधी सामानों को डिस्पोजल करने के लिए गिराया जाता है और प्लांट में नियमानुसार कोई काम नहीं होता है बेस्ट मेडिकल संबंधी सामानों को प्लांट में बाहर ही जलाकर नष्ट किया जाता है जबकि प्लांट में मशीन के द्वारा बेस्ट मेडिकल संबंधित सामानों को डिस्पोजल करना है ग्रामीणों की शिकायत पर एडीओ अनंत कुमार हेसला के प्लांट में पहुंचे तो देखा कि एक बड़े कंटेनर में बिहार से मेडिकल संबंधित दवाइयां सीरीज गंदे कपड़े आदि उतारे जा रहे हैं और वहां पर डिस्पोजल करने वाली मशीन भी पूरी तरह से काम नहीं कर रही है एसडीओ अनंत कुमार ने कहा कि जांच के बाद प्लांट के प्रबंधक पर कार्रवाई की जाएगी । यहा बेस्ट मेडिकल सामानों को जलाकर या गड्ढों में डालकर उसे नष्ट दिखा दिया जाता है आसपास के जंगलों में भी जगह-जगह बेस्ट मेडिकल के समान फेंके पड़े हैं जिससे कई तरह की बीमारियों होने का भी डर ग्रामीणों के बीच हमेशा रहता है प्लांट के प्रबंधक अपनी अपनी मनमर्जी से काम करते हैं प्लांट में प्रबंधन कभी रहता ही नहीं है एक मुंशी के सहारे प्लांट को चलाया जा रहा है जहां नियम कानून को ताक में रखकर मेडिकल वेस्ट को डिस्पोजल करने का काम कर रहे हैं।


वाईट अनंत कुमार एसडीओConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.