रामगढ़: जिले में इन दिनों लगातार आपराधिक गिरोह बैंक से पैसा ले जा रहे लोगों पर अपनी पैनी नजर रखे हुए हैं और जैसे ही मौका मिल रहा है वैसे ही उनके पैसे को लेकर फरार हो जाते हैं. ताजा घटना एक सेवानिवृत्त शिक्षक के साथ घटी. जिसमें उच्चकों ने मोटरसाइकिल की डिक्की से 50,000 रुपये पर हाथ साफ कर लिया.
ये भी पढ़ें-डायन बताकर हत्या के मामले में झारखंड हाई कोर्ट सख्त, राज्य सरकार और डीजीपी से जवाब तलब
वारदात को अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया है, सेवानिवृत्त शिक्षक रामगढ़ जिले के एसबीआई ब्रांच से 50 हजार की राशि निकाल कर पेन लेने के लिए शहर के सबसे व्यस्तम इलाके में गए थे और बाइक को दुकान के बाहर खड़ा कर दुकान गए और जब वापस आए तो डिक्की खुला देख उनके होश उड़ गए, जिसके बाद आसपास काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद रामगढ़ थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है.
इन दिनों रामगढ़ थाना क्षेत्र में अपराध के साथ-साथ अपराधियों का भी ग्राफ काफी बढ़ा हुआ है. उचक्के दिनदहाड़े खुलेआम घटना को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है.