रामगढ़ः जिले के दुलमी प्रखंड स्थित उकरीद गांव की सड़क बारिश के कारण बद से बदतर हो गई है. सड़क इतनी बदहाल हो गई कि लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क पर ही धान की रोपाई की. पिछले 15 वर्षों से सरकार और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का दंश उकरीद गांव का मुख्य मार्ग झेल रहा है. मामले से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर ही धान रोप दिया.
इसे भी पढ़ें- बचाओ-बचाओ चिल्लाता रहा शख्स, 5 सेकंड में चली गई जिंदगी14 साल से जर्जर रोडग्रामीणों का कहना है कि सड़क दल-दल बन चुकी है. सड़क की बदहाली से लोग आक्रोशित हैं और अपने जनप्रतिनिधियों को भी सरकार के साथ कोस रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बने 14 साल हो गए हैं. यहां के विधायक मुखिया जनप्रतिनिधि आते हैं और चले जाते हैं, 14 साल में रोड जर्जर हालत में पहुंच गया है और खेती के लायक हो गई है. इसी वजह से उनलोगों नाराज होकर धान रोपने का कार्य किया है. वहीं, कीचड़ की वजह से बच्चे परेशान हैं, इसके चलते बीमार भी है.