ETV Bharat / state

रामगढ़ः सरकारी उपेक्षा का दंश झेल रहा उकरीद गांव का मुख्य मार्ग, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शुरू की खेती - रामगढ़ के उकरीद गांव की सड़क की स्थिति बदतर

रामगढ़ के दुलमी प्रखंड स्थित उकरीद गांव की सड़क की स्थिति बद से बदतर हो गई है. सरकार के मामले को संज्ञान में न लेने से आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड पर ही धान की रोपाई कर दी.

road condition of ukrid village
सड़क की स्थिति बदतर
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 8:23 AM IST

रामगढ़ः जिले के दुलमी प्रखंड स्थित उकरीद गांव की सड़क बारिश के कारण बद से बदतर हो गई है. सड़क इतनी बदहाल हो गई कि लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क पर ही धान की रोपाई की. पिछले 15 वर्षों से सरकार और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का दंश उकरीद गांव का मुख्य मार्ग झेल रहा है. मामले से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर ही धान रोप दिया.

road condition of ukrid village
सड़क की स्थिति बदतर
इसे भी पढ़ें- बचाओ-बचाओ चिल्लाता रहा शख्स, 5 सेकंड में चली गई जिंदगी14 साल से जर्जर रोडग्रामीणों का कहना है कि सड़क दल-दल बन चुकी है. सड़क की बदहाली से लोग आक्रोशित हैं और अपने जनप्रतिनिधियों को भी सरकार के साथ कोस रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बने 14 साल हो गए हैं. यहां के विधायक मुखिया जनप्रतिनिधि आते हैं और चले जाते हैं, 14 साल में रोड जर्जर हालत में पहुंच गया है और खेती के लायक हो गई है. इसी वजह से उनलोगों नाराज होकर धान रोपने का कार्य किया है. वहीं, कीचड़ की वजह से बच्चे परेशान हैं, इसके चलते बीमार भी है.
road condition of ukrid village
सड़क पर धान की रोपाई

रामगढ़ः जिले के दुलमी प्रखंड स्थित उकरीद गांव की सड़क बारिश के कारण बद से बदतर हो गई है. सड़क इतनी बदहाल हो गई कि लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क पर ही धान की रोपाई की. पिछले 15 वर्षों से सरकार और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का दंश उकरीद गांव का मुख्य मार्ग झेल रहा है. मामले से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर ही धान रोप दिया.

road condition of ukrid village
सड़क की स्थिति बदतर
इसे भी पढ़ें- बचाओ-बचाओ चिल्लाता रहा शख्स, 5 सेकंड में चली गई जिंदगी14 साल से जर्जर रोडग्रामीणों का कहना है कि सड़क दल-दल बन चुकी है. सड़क की बदहाली से लोग आक्रोशित हैं और अपने जनप्रतिनिधियों को भी सरकार के साथ कोस रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बने 14 साल हो गए हैं. यहां के विधायक मुखिया जनप्रतिनिधि आते हैं और चले जाते हैं, 14 साल में रोड जर्जर हालत में पहुंच गया है और खेती के लायक हो गई है. इसी वजह से उनलोगों नाराज होकर धान रोपने का कार्य किया है. वहीं, कीचड़ की वजह से बच्चे परेशान हैं, इसके चलते बीमार भी है.
road condition of ukrid village
सड़क पर धान की रोपाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.