रामगढ़: रांची-पटना फोरलेन एनएच 33 मुख्य मार्ग के चुटूपालू घाटी में अनियंत्रित होकर चावल लदा ट्रक पलट गया. जिसके कारण ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक पर लगा चावल चारों ओर बिखर गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि ड्राइवर और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
दुर्घटना के बाद सड़क पर राहगीर और आसपास के लोगों ने ट्रक पर से गिरे चावल को उठाकर अपने साथ ले जाने लगे लेकिन जैसे ही पुलिस पहुंची पुलिस को देख कर भाग गए. दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति और घायल ड्राइवर और खलासी को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल में ले जाया गया. जहां गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. वही ड्राइवर को रिम्स रेफर कर दिया गया और खलासी का इलाज किया जा रहा है.
ये भी देखें- यात्रियों की सेवा में जुटे कुली, रेलवे स्टेशन पहुंच लोगों की कर रहे सहायता
बता दें कि अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. ट्रक पटना जा रहा था, जिस पर चावल लदा हुआ था. चुटूपालु घाटी में अचानक ब्रेक फेल होने की वजह से ड्राइवर का नियंत्रण ट्रक पर नहीं रहा. ललकी घाटी मोड़ पर आकर ट्रक पलट गया.
ड्राइवर सर्वोत्तम पांडे और खलासी उमेश सिंह दोनों नालंदा जिले के बिहार शरीफ के रहने वाले हैं. चिकित्सक ने सर्वोत्तम पांडे की हालत को गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है. उमेश सिंह का इलाज रामगढ़ सदर अस्पताल में चल रहा है.