रामगढ़: ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के परफॉरमेंस इंडेक्स के अनुसार जारी की गई ताजा रैंकिंग में रामगढ़ जिला को पहला स्थान प्राप्त हुआ है. रामगढ़ जिला राष्ट्रीय स्तर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्यान्वयन में प्रथम स्थान पर है. जिला को ऑल इंडिया रैंकिग में 98.96 अंक प्राप्त हुए हैं. वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान जिला राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है यह जिलेवासियों सहित पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है.
इस विषय पर महिला लाभुकों ने बताया कि उन्हें बहुत खुशी है क्योंकि पहले छत के मकान के लिए सोचना पड़ता था. उन्होंने कहा कि एक गृहणी का सपना होता है कि उनका एक अपना घर हो. ऐसे में इस योजना से लाभान्वित होकर उन जैसी महिलाएं काफी खुश हैं.
ये भी पढ़ें-राम मंदिर के नक्शे में होगा बदलाव, शिलान्यास के लिए पीएमओ को भेजी गईं तारीखें
इस मसले पर जिले के उपायुक्त संदीप सिंह ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से रामगढ़ जिले को पूरे देश में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्यान्वयन के लिए की गई परफॉर्मेंस रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान प्रदान किया गया है. रामगढ़ जिले में विगत तीन वर्षों का जो टारगेट मिला है उसमें से 98% आवासों को पूरा कर लोगों को गृह प्रवेश करा दिया गया है. इस पूरे परफॉर्मेंस में पूरे जिला प्रशासन की टीम का योगदान रहा है.
डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से उनकी यही कोशिश है कि आने वाले वर्षों में भी प्रधानमंत्री आवास के जो टारगेट जिले को मिले हैं उसे ससमय गुणवत्ता पूर्ण आवास बना कर पूर्ण करते हुए लोगों के उनके आवास तुरंत उपलब्ध करा कर गृह प्रवेश कराया जा सके.