रामगढ़ः दो दिवसीय रजरप्पा महोत्सव का हेमंत सोरेन ने उद्घाटन किया. जिसके बाद कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रम के दौरान रजरप्पा सीसीएल ग्राउंड में लगभग 10 हजार लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. यह महोत्सव पूरे रामगढ़ जिले के लिए ऐतिहासिक रहा. जिससे प्रसिद्ध धार्मिक स्थल रजरप्पा के मां छिन्नमस्तिके मंदिर की पूरे देशभर में एक अलग पहचान बनी.
रजरप्पा महोत्सव के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान लोक गायक पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख ने लोकगीत का ऐसा समां बांधा कि लोग मंत्रमुग्ध हो गए. शाम होते ही कार्यक्रम स्थल रंग बिरंगी लाइटों से नहा उठा. यहां बने भव्य मंच में भी रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिके मंदिर के प्रारूप को जमीन पर उतारा गया है. सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर देर रात तक चलता रहा.
रजरप्पा महोत्सव के दौरान पद्मश्री मधु हंसमुख मंसूरी ने झारखंड कर कोरा गीत प्रस्तुत किया. डीएवी के बच्चों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनकी कलाकृति पेंटिंग भेंट की. जिसे देखकर हेमंत सोरेन ने बच्चों की हौसला अफजाई की. रामगढ़ जिले के पर्यटन का स्थल स्थित अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं से संबंधित कैलेंडर का विवेचन मुख्यमंत्री ने किया. इसके साथ ही 200 करोड़ की अन्य योजनाओं का भी मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन उद्घाटन किया. जैसे-जैसे रात चढ़ती गई झारखंड के अलावे मुंबई से आए कलाकारों ने उपस्थित अपार जनसमूह का अपनी मधुर गीतों के साथ भरपूर मनोरंजन किया.
ये भी पढ़ें- CM ने दो दिवसीय रजरप्पा महोत्सव का किया उद्घाटन, राज्य की सुख समृद्धि की कामना
वहीं, झारखंड रामगढ़ की रहने वाली शालिनी दुबे, दिवस नायक, अमित तिवारी के साथ-साथ मुंबई से आई शिल्पा राव ने अपने मधुर गीतों के साथ दर्शकों को देर रात तक खूब झूमाया. जमशेदपुर की रहने वाली बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायक शिल्पा राव ने बताया कि मैं फिल्मफेयर अवार्ड लेकर सीधे यहां प्रोग्राम करने के लिए आई हूं. झारखंड के लोग जो हैं यहां की मिट्टी से जुड़े हुए हैं. मैं उनसे कहना चाहती हूं क्लासिकल म्यूजिक सीखें.
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि रजरप्पा मंदिर की प्रचार प्रसार दूर तक गूंजेगी. जनता ने मुझे राज्य का ताज सौंपा है. बदलाव का अहसास महसूस भी होगा और दिखेगा भी. मां छिन्नमस्तिका मुझे इतनी शक्ति दें कि यहां के लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला सकूं.