ETV Bharat / state

खूबसूरत वादियों के बीच दौड़ेगी ट्रेन, 29 अगस्त से हटिया-सांकी मार्ग पर शुरू होगा परिचालन

हटिया से सांकी रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन 29 अगस्त से शुरू हो जाएगा. फाइनल ट्रायल हो चुका है. फिलहाल डीजल इंजन ही इस मार्ग पर दौड़ेंगे. इस मार्ग पर सफर करने वालों को काफी खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा.

हटिया-सांकी रेल मार्ग
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 4:14 PM IST

रामगढ़ः झारखंड की महत्वपूर्ण रेल परियोजना कोडरमा भाया बरकाकाना रांची रेल लाइन पर हटिया से सांकी के बीच रेल परिचालन शुरू होने जा रहा है. जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. 29 अगस्त से ट्रेनों के परिचालन की शुरूआत की जाएगी.

देखें पूरी खबर

पहले चरण का निर्माण कार्य
जानकारी के अनुसार कोडरमा से राची भाया बरकाकाना रेल परियोजना का कार्य 3 चरण में किया जाना है. पहले चरण का काम पहले ही पूरा कर लिया गया है और कोडरमा से बरकाकाना रेल परिचालन हो रहा है. वहीं, दूसरे फेज का परिचालन 29 अगस्त से होना तय किया गया है. जिसको लेकर पहले ट्रेन की स्पीडी ट्रायल की गयी थी और अब खाली बोगी के साथ हटिया से सांकी तक ट्रायल किया गया.


दूसरे चरण का निर्माण कार्य
इसके साथ ही करीब 3 लाख की आबादी वाले इस क्षेत्र के लोग पहली बार रेल सेवा से जुड़ेंगे. ट्रेन हटिया, टाटीसिलवे, मेसरा, हुंडुर, आभीटोली और सांकी स्टेशनों के बीच दौड़ेगी. आपको बताते चलें कि इस रूट पर सफर ऐसा होगा कि आपको दार्जिलिंग की वादियों का अहसास होगा. रास्ते में पहाड़, जंगल, घाटी, झरना का नजारा देखने को मिलेगा. रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड अंतर्गत सांकी से रांची तक बनी रेल लाइन पर सफर के दौरान यात्रा ज्यादा रोमांचक रहेगी. रांची से सांकी समुद्र तल से 17 सौ फीट की ऊंचाई पर पहाड़ों पर ट्रेनें दौड़ेंगी. कई स्थानों पर 100 फीट गहरी घाटी के ऊपर बने पुल से गुजरने का रोमांच यात्री ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी से मिलीं वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियन सिंधु

तीसरे चरण का निर्माण कार्य
यही नहीं तीसरे फेज का काम सांकी से बरकाकाना भाया बारीडीह रेल लाइन का निर्माण पूरा हो जाएगा, तब 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रियों का सफर और भी खुशनुमा हो जाएगा. रेलवे प्रबंधन द्वारा रांची से सांकी तक बनी रेल लाइन पर रेल का परिचालन पहले ट्रायल में होगा. जिसके बाद इसका फाइनल ट्रायल तीसरे चरण में किया जाएगा. इस रेल लाइन पर फिलहाल डीजल इंजन से ट्रेन चलेगी और इलेक्ट्रिफिकेशन का भी काम चल रहा है जो जल्द ही पूरा हो जाएगा. तीसरे फेज का काम पूरा होने के बाद रांची से बरकाकाना तक रेल लाइन का निर्माण होने के बाद रांची-रामगढ़ रेल लाइन की दूरी घट जाएगी. साथ ही इस लाइन पर राजधानी सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों का भी परिचालन करने के आसार हैं.

रामगढ़ः झारखंड की महत्वपूर्ण रेल परियोजना कोडरमा भाया बरकाकाना रांची रेल लाइन पर हटिया से सांकी के बीच रेल परिचालन शुरू होने जा रहा है. जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. 29 अगस्त से ट्रेनों के परिचालन की शुरूआत की जाएगी.

देखें पूरी खबर

पहले चरण का निर्माण कार्य
जानकारी के अनुसार कोडरमा से राची भाया बरकाकाना रेल परियोजना का कार्य 3 चरण में किया जाना है. पहले चरण का काम पहले ही पूरा कर लिया गया है और कोडरमा से बरकाकाना रेल परिचालन हो रहा है. वहीं, दूसरे फेज का परिचालन 29 अगस्त से होना तय किया गया है. जिसको लेकर पहले ट्रेन की स्पीडी ट्रायल की गयी थी और अब खाली बोगी के साथ हटिया से सांकी तक ट्रायल किया गया.


दूसरे चरण का निर्माण कार्य
इसके साथ ही करीब 3 लाख की आबादी वाले इस क्षेत्र के लोग पहली बार रेल सेवा से जुड़ेंगे. ट्रेन हटिया, टाटीसिलवे, मेसरा, हुंडुर, आभीटोली और सांकी स्टेशनों के बीच दौड़ेगी. आपको बताते चलें कि इस रूट पर सफर ऐसा होगा कि आपको दार्जिलिंग की वादियों का अहसास होगा. रास्ते में पहाड़, जंगल, घाटी, झरना का नजारा देखने को मिलेगा. रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड अंतर्गत सांकी से रांची तक बनी रेल लाइन पर सफर के दौरान यात्रा ज्यादा रोमांचक रहेगी. रांची से सांकी समुद्र तल से 17 सौ फीट की ऊंचाई पर पहाड़ों पर ट्रेनें दौड़ेंगी. कई स्थानों पर 100 फीट गहरी घाटी के ऊपर बने पुल से गुजरने का रोमांच यात्री ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी से मिलीं वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियन सिंधु

तीसरे चरण का निर्माण कार्य
यही नहीं तीसरे फेज का काम सांकी से बरकाकाना भाया बारीडीह रेल लाइन का निर्माण पूरा हो जाएगा, तब 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रियों का सफर और भी खुशनुमा हो जाएगा. रेलवे प्रबंधन द्वारा रांची से सांकी तक बनी रेल लाइन पर रेल का परिचालन पहले ट्रायल में होगा. जिसके बाद इसका फाइनल ट्रायल तीसरे चरण में किया जाएगा. इस रेल लाइन पर फिलहाल डीजल इंजन से ट्रेन चलेगी और इलेक्ट्रिफिकेशन का भी काम चल रहा है जो जल्द ही पूरा हो जाएगा. तीसरे फेज का काम पूरा होने के बाद रांची से बरकाकाना तक रेल लाइन का निर्माण होने के बाद रांची-रामगढ़ रेल लाइन की दूरी घट जाएगी. साथ ही इस लाइन पर राजधानी सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों का भी परिचालन करने के आसार हैं.

Intro:झारखंड की महत्वपूर्ण रेल परियोजना कोडरमा भाया बरकाकाना रांची रेल लाइन पर हटिया से साकी के बीच रेल परिचालन किया जाएगा जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है और 29 अगस्त से ट्रेनों का परिचालन इस रूट पर किया जाएगा


Body:आपको बताते चलें कि कोडरमा से रांची भाया बरकाकाना रेल परियोजना का कार्य 3 फेज में किया जाना है पहले फेज का काम पूर्व में ही पूरा कर लिया गया है और कोडरमा से बरकाकाना रेल परिचालन हो रहा है वहीं दूसरे फेज का परिचालन 29 अगस्त से होना तय है जिसको लेकर पहले ट्रेन का स्पीडी ट्रायल किया गया था और आज एमटी बोगी के साथ हटिया से साकी तक ट्रायल किया गया । इसके साथ ही करीब तीन लाख की आबादी वाले इस क्षेत्र के लोग पहली बार रेल सेवा से जुड़ेंगे.. ट्रेन हटिया टाटीसिलवे, मेंसरा हुंडुर, आभीटोली और साकी स्टेशनों के बीच दौड़ेगी। आपको बताते चलें कि इस रूट पर सफर ऐसा होगा कि आपको दार्जिलिंग का एहसास होगा । रास्ते में पहाड़ ,जंगल ,घाटी, झरना का नजारा देखने को मिलेगा । झारखंड वैसे तो जंगल पहाड़ को लेकर ख्यात है । रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड अंतर्गत साकी से रांची तक बनी रेल लाइन पर सफर के दौरान सफर यात्रा ज्यादा रोमांचक रहेगी । रांची से साकी समुद्र तल से 17 फीट की ऊंचाई पर पहाड़ों पर ट्रेनें दौड़ेगी । कई स्थानों पर 100 फीट गहरी घाटी के ऊपर बने पुल से गुजरने का रोमांच बारिश में धुले हुए जंगलों के बीच बादलों को चीरते हुए ट्रेनों का गुजरना ना मन मोह लेगी। यही नहीं तीसरे फेज का काम साकी से बरकाकाना भाया बारीडीह रेल लाइन का निर्माण पूरा हो जाएगा तब 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इन हसीन वादियों का सफर खुशनुमा और भी हो जाएगा। रेलवे प्रबंधन द्वारा रांची से साकी तक बनी रेल लाइन पर रेल का परिचालन पहले ट्रायल हो चुका है पूरी रेल लाइन को स्पीडी ट्रायल के बाद पास घोषित किया जा चुका है । जिसके बाद आज इसका फाइनल ट्रायल किया गया । इस रेल लाइन पर फिलहाल डीजल इंजन से ट्रेन चलेगी और इलेक्ट्रिफिकेशन का भी काम चल रहा है जो जल्द ही पूरा हो जाएगा । तीसरे फेज का काम पूरा होने के बाद रांची से बरकाकाना तक रेल लाइन निर्माण होने के बाद रांची रामगढ रेल लाइन की दूरी भी घटेगी और इस लाइन पर राजधानी सहित एक्सप्रेस ट्रेनों का भी परिचालन करने के आसार हैं छुक छुक करती ट्रेन जैसे ही साकी रेलवे स्टेशन पर पहुंची वैसे ही ट्रेन के आवाज सुनकर लोग ट्रेन देखने वहां पहुंचे लोगों में काफी खुशी देखी गई छोटे बच्चे ट्रेन पर चढ़कर बैठ कर ट्रेन में चलने का एहसास कर रहे थे वही यहां के युवा का कहना था कि ट्रेनों के परिचालन होने से हम लोगों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी और दूरी कम होगी जिसके कारण हमारा रोजगार भी बढ़ेगा और आने जाने में भी सुविधा होगी यही नहीं अब यहां इस क्षेत्र में इंटर तक की पढ़ाई के लिए कोई साधन नहीं था ट्रेन हो जाने से अब बच्चे यहां के बच्चे रांची तक जाकर अपनी पढ़ाई कर सकेंगे यह ट्रेन इस पूरे इलाके के लिए खुशहाली लेकर आई है बाइट शर्मा बेदिया ग्रामीण बाइट विशाल जो काले शर्ट में लड़का है अधिकारियों ने कहा कि ट्रायल किया जा रहा है 29 से इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन किया जाना है जिसको लेकर तैयारी पूरी की जा चुकी है दोबारा इस पूरे रेल लाइन को देखा जा रहा है ताकि 29 से परिचालन मैं किसी तरह की कोई कठिनाई ना रह जाए। Byte....आरके गुप्ता टीआई(white shart type me ) बाइट विवेक कुमार यातायात निरीक्षक बरकाकाना टोपी पहने हुए


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.