रामगढ़: मां छिन्मस्तिका मंदिर रजरप्पा में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है. जो भी श्रद्धालु वहां पहुंचते हैं वह बाहर से ही माता की आराधना कर लौट जा रहे हैं. मंदिर के पुजारी की माने तो मंदिर खोलने की सारी तैयारी की जा रही है. केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार की भी जो दिशा निर्देश होगी उसी के अनुपालन करते हुए मंदिर का द्वार आम लोगों के लिये खोल दिए जाएंगे.
रजरप्पा मंदिर खोलने को लेकर श्रद्धालु भी चाह रहे हैं कि जल्द से जल्द मां का पट खुल जाए ताकि दर्शन के साथ साथ मां की पूजा की जा सके. मंदिर प्रक्षेत्र में फूल प्रसाद बेचने वाले दुकानदार भी मंदिर खुलने के आस में हैं ताकि उनका रोजी रोजगार फिर से शुरू हो सके. छिन्मस्तिका मंदिर परिसर के प्रसाद विक्रेता ने बताया कि यह मंदिर के बंद होने के बाद सारे लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ें- रांची सिविल कोर्ट में सुचारू ढंग से नहीं चल रही न्यायिक प्रक्रिया, अटक रहे मामले
माता के दर्शन करने पहुंची बोकारो की एक श्रद्धालु ने कहा कि वो चाहती हैं कि रजरप्पा मंदिर खुल जाए तो अच्छा होगा. वह सरकार से कहना चाहती हैं कि सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए इस मंदिर को भी खोलें.
रजरप्पा मंदिर के पुजारी ने कहा कि 8 तारीख को केंद्र सरकार के तरफ से मंदिर खोलने के लिए आदेश जारी हुआ है. केंद्र सरकार के तरफ से दिशा निर्देश सभी मंदिरों को मिले हैं. इस संबंध में सेनिटाइजेशन करके कतारबद्ध तरीके से पूजा करने तक की सारी व्यवस्था की विवेचना वह आपस में कर रहे हैं. राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का भी वह पालन करेंगे.
ये भी पढ़ें- मजदूरों को भुगतना पड़ा केंद्र-राज्य में खींचतान का खामियाजा : तेजस्वी यादव
8 जून को रजरप्पा मंदिर खोले जाने को लेकर जब जिले के उपयुक्त से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि अभी मंदिर नहीं खुलेगा पहले जैसे ही राज्य सरकार के अगली आदेश तक बंद रहेगा. रजरप्पा मंदिर खुलने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है. यहां जो आंतरिक रूप से पूजा करते थे वह करेंगे लेकिन मंदिर अगले आदेश तक वैसे ही बंद रहेगा. अभी मंदिर खोलने पर कोई विचार नहीं दिया गया है.