रामगढ़ः भुरकुंडा पुलिस ने एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. भुरकुंडा थाना क्षेत्र के रीवर साइड में गुप्त सूचना के आधार पर किराना दुकान और एक घर में छापेमारी की गई, जहां से गणेश नामक व्यक्ति को 13.5 किलो गांजा के साथ गिरफतार किया गय़ा.
ये भी पढ़ेंः Crime News Ranchi: रांची में 10 किलो गांजा के साथ महिला गिरफ्तार, मोबाइल छिनतई का आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
आपको बताते चलें कि भुरकुंडा कोयलांचल क्षेत्र में इन दिनों नशे के कारोबार में वृद्धि देखने को मिल रही है. इससे पूर्व में कई बार गांजा, चरस और अवैध शराब जब्त की जा चुकी है. बावजूद इसके कारोबारी मिलीभगत कर अवैध कारोबार को अंजाम देते हैं और इसकी गिरफ्त में भोले भाले नवयुवक फंस जाते हैं और अपना भविष्य खराब कर लेते हैं.
गांजा जब्ती मामले में पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे के निर्देश पर एसडीपीओ पतरातू ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सूचना मिली थी कि गणेश पांडे और एक बगल के किराना दुकान में गांजा की बिक्री खुले तौर पर हो रही है. इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ पतरातू के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और टीम ने छापेमारी कर दोनों स्थानों से तराजू, बटखरा और साढ़े तेरह किलो गांजा जब्त किया है. मौके पर गणेश पांडे को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन किराना दुकान संचालक और अन्य फरार हो गए हैं. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.
आपको बता दें कि सीसीएल क्षेत्र होने के कारण नशे के कारोबारी आसानी से कोयलांचल को अपना ठिकाना बना रहे हैं और गांजा चरस अफीम जैसे नशीले पदार्थ कोयलांचल में आसानी से उपलब्ध करा देते हैं. पूर्व में कई बार छापेमारी हुई है और कई मामलों में भारी मात्रा में नशीले सामान जब्त भी किए गए हैं. अब तो देखने वाली बात होगी कि क्षेत्र को नशा मुक्त करने में पुलिस की ओर से क्या कार्रवाई होगी या फिर नशे के कारोबारी इसी तरह अपने कारोबार को चलाते रहेंगे.