रामगढ़ः जिला के मांडू थाना क्षेत्र 20 माइल के पास सड़क के किनारे खड़ी स्कूल बस में पीछे से एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण कार में सवार झारखंड पुलिस के जमादार की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इस हादसे में जमादार और उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें- सड़क हादसे में गढ़वा के दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
रामगढ़ में सड़क दुर्घटना में झारखंड पुलिस के जमादार की पत्नी की मौत हो गयी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को रांची बेहतर इलाज के लिए भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शादी समारोह से सपरिवार रांची सैनिक कॉलोनी अपने घर लौट रहे जमादार संजय सिंह खुद गाड़ी चला रहे थे. 20 माइल के पास सर्वोदय निकेतन के स्कूल बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार में सवार पति, पत्नी और बच्चे बुरी तरह फंस गए.
हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय और पुलिस की मदद से किसी तरह कार में से तीनों को निकाला गया. पुलिसकर्मी उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टर्स ने जमादार संजय सिंह की पत्नी बेबी देवी को मृत घोषित कर दिया और संजय सिंह और उसकी बेटी आंचल सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया. घटना में गंभीर रूप से घायल जमादार रांची में बूटी मोड़ थाना में कार्यरत बताया जा रहा है. घटना के बाद रांची पटना फोरलेन सड़क एक ओर से जाम हो गया था. पुलिस ने दोनों गाड़ियों को क्रेन की मदद से किनारे करवाकर आवागमन को सुचारू रूप से शुरू करवाया.