रामगढ़ः रामनवमी महापर्व को देखते हुए रामगढ़ उपायुक्त और पुलिस कप्तान ने पूरे शहरी क्षेत्र मेन रोड से लेकर गलियों तक फ्लैग मार्च किया. इस दौरान दुसाद मोहल्ला रामनवमी समिति द्वारा पिकअप वेन में डीजे बांधा जा रहा था, जिसे रामगढ़ थाना के सुपूर्द किया गया. वीडियोग्राफी के साथ-साथ ड्रोन कैमरा से पूरे शहर की निगरानी की जा रही है, ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो और रामनवमी का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके.
ये भी पढ़ेंः Ramnavami in Latehar: लातेहार में धूमधाम से निकली शोभायात्रा, आतिशबाजी के बीच जमकर झूमे राम भक्त
उपायुक्त माधवी मिश्रा और रामगढ़ अधीक्षक पीयूष पांडे के साथ एसडीओ, एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर सहित सैकड़ों की संख्या में पुलिस जवानों ने पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान कई तरह के दिशा निर्देश समितियों को और पुलिस प्रशासन के लोगों को उपायुक्त ने दिए. यही नहीं पूरे जिले में सभी थाना क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे की मदद से चप्पे-चप्पे की निगरानी रखी जा रही है ताकि रामनवमी महापर्व के दौरान किसी भी तरह की कोई अनहोनी या अप्रिय घटना ना होने सके. जिले में बड़ी संख्या में जिले के और जिले के बाहर से पुलिस के जवान और पुलिस बल की तैनाती की गई है.
चैत्र माह की नवमी के दिन राम भक्त स्थाई झांकी और चलंत झांकी निकालते हैं. राम भक्तों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बड़ी संख्या में पुलिस वालों की तैनाती की गई है और इसी कड़ी में पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया गया. रामनवमी के जुलूस के वक्त भी पूरे जुलूस और आसपास के क्षेत्रों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी. साथ ही साथ जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति हर एक प्वाइंट पर की गई है. जिले में रामनवमी को लेकर रामनवमी महासमितियों और राम भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
जिला उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहां कि विधि व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया. किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. गाइडलाइन के अनुसार सभी समितियों को निर्देश दे दिए गए हैं. जो भी इसका उल्लंघन करेंगे, उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी.