रामगढ़: लॉकडाउन के दौरान पुलिस अधीक्षक के आदेश पर लगातार वाहनों की जांच की जा रही है. इसी कड़ी में पतरातू पुलिस ने पांडेय गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और कारतूस भी बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार पतरातू क्षेत्र में वाहन जांच करने के लिए पतरातू थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर पुलिस बल के जवानों के साथ सरैया टोला में जांच कर रहे थे. इसी दौरान एक बिना नंबर वाली यामहा एफजेड बाइक जैसे ही वहां पहुंच. उस पर सवार दोनों युवक पुलिस को देखकर बाइक मुड़कर तेजी से भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने दोनों बाइक सवार यवक को खदेड़कर धर दबोचा. पकड़े जाने के बाद पतरातू बस्ती निवासी अनिल यादव के पास से पुलिस ने एक देसी लोडेड कट्टा और दूसरे अपराधी जानकी कुमार साव के पास से एक कारतूस बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें- स्वागत करने हटिया स्टेशन पहुंची विधायक अंबा प्रसाद, नाराजगी जाहिर कर मजदूरों ने सुनाई पीड़ा
पतरातू पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दो दिनों के अंतराल में पतरातू के पांडेय गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद गिरोह में खलबली मची हुई है. बता दें कि गिरोह के सदस्य पुलिस की व्यस्तता का फायदा उठाने की कोशिश में हैं, क्योंकि पुलिस इन दिनों लॉकडाउन का अनुपालन और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील के लिए चौक-चौराहों और गली-मोहल्लों में घूम रही है.