रामगढ़ः राजकीय मध्य विद्यालय अरगड्डा का ताला तोड़ कर लगभग 37 हजार रुपये के सामान की चोरी मामले का जिला पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी हुए कई सामन में से गए पांच पंखों को बरामद करते हुए कांड में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- गढ़वा में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला, कुल संख्या हुई 29
रामगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एसबीआई, सिरका शाखा के पास से पिछले कई चोरी कांडों का आरोपी मुकेश राम उर्फ झबरा को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी में शामिल कांड में चोरी की गई दो पंखे को श्याम कुमार के घर से बरामद किया है. वहीं एक पंखा मुकेश राम और तीसरे आरोपी सीसीएल निवासी जीतू मुंडा के घर से दो पंखा बरामद किया है. इस तरह पुलिस ने कांड में शामिल तीनों आरोपितों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ चोरी गए पांच पंखों को बरामद किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त तीनों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में छोटे-मोटे चोरी की घटनाओं में कमी आएगी.