ETV Bharat / state

रामगढ़ः छावनी परिषद की लापरवाही के कारण हवा में फैल रहा जहरीला धुआं, आसपास के लोग परेशान - रामगढ़ में कचरे के ढेर में आग लग जाने से प्रदुषण

रामगढ़ छावनी के कूड़ा डंपिंग यार्ड ग्राउंड में भीषण आग लग गई है, जिसके कारण वहां से जहरीला धुआं और आग की लपटें दिख रही हैं. आसपास के लोगों को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग जहरीले धुएं और बदबू लेने को मजबूर हैं.

रामगढ़ः छावनी परिषद की लापरवाही के कारण हवा में फैल रहा जहरीला धुआं, आसपास के लोग परेशान
लगी आग
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 11:11 PM IST

रामगढ़ः जिले के छावनी क्षेत्र के मुरामकाल के कूड़ा डंपिंग यार्ड में भीषण आग लग गई है. इसके कारण पूरा वातावरण दूषित हो गया है. कूड़ा डंपिंग यार्ड से जहरीला धुआं निकल रहा है जिससे आसपास के रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो रहा है. वैसे तो रामगढ़ जिले का प्रदूषण स्तर काफी बढ़ा हुआ है और कूड़ा डंपिंग यार्ड में भीषण आग लग जाने से स्थिति और भयावह होने की आशंका है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- झारखंड में 15 लाख नए सदस्य बनाना कांग्रेस का लक्ष्य, सभी जिला अध्यक्षों को दिया गया टास्क

लोगों को काफी परेशानी

रामगढ़ के वातावरण में धुआं जहर घोल रहा है. इस डंपिंग यार्ड को देखें तो दूर-दूर तक केवल कचरा का ढेर ही है, जहां से जहरीला धुआं और आग की लपटें ही दिख रही है. जैसे जैसे हवा चल रही है और जैसे-जैसे आग की लपटें तेज हो रही है आसपास क्षेत्र में बदबू और लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. रामगढ़ छावनी क्षेत्र में कूड़े को उठाने और डिस्पोजल करने के लिए ठेका भी दिया गया है. रामगढ़ छावनी क्षेत्र में कुल 8 वार्ड हैं इन 8 वार्डों में सफाई के लिए रामगढ़ छावनी की ओर से महीने में 32 लाख 35 हजार रुपये खर्च किए जा रहे हैं. साथ ही साथ कचरा उठाने वाले ठेकेदार को जैविक खाद बनाना है. लेकिन यहां की वस्तु स्थिति देखने से नहीं लगता है कि जैविक खाद कभी बनाया गया होगा. केवल रामगढ़ छावनी की ओर से खानापूर्ति की जा रही है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि उनहें काफी दिक्कत हो रही है. उनका कहना है कि डंपिंग यार्ड में आग लगने से उन्हें नाक बंद कर के शहर में घूमना पड़ रहा है. रामगढ़ जिले की सिविल सर्जन का कहना है कि जहरीला धुआं काफी नुकसानदेह है. इससे आंखों में जलन, शरीर में खुजली और सांस की बीमारी होने का खतरा रहता है. लोगों को मास्क लगाकर रहना चाहिए ताकि जहरीला धुआं शरीर के अंदर नहीं जा सके.

रामगढ़ः जिले के छावनी क्षेत्र के मुरामकाल के कूड़ा डंपिंग यार्ड में भीषण आग लग गई है. इसके कारण पूरा वातावरण दूषित हो गया है. कूड़ा डंपिंग यार्ड से जहरीला धुआं निकल रहा है जिससे आसपास के रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो रहा है. वैसे तो रामगढ़ जिले का प्रदूषण स्तर काफी बढ़ा हुआ है और कूड़ा डंपिंग यार्ड में भीषण आग लग जाने से स्थिति और भयावह होने की आशंका है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- झारखंड में 15 लाख नए सदस्य बनाना कांग्रेस का लक्ष्य, सभी जिला अध्यक्षों को दिया गया टास्क

लोगों को काफी परेशानी

रामगढ़ के वातावरण में धुआं जहर घोल रहा है. इस डंपिंग यार्ड को देखें तो दूर-दूर तक केवल कचरा का ढेर ही है, जहां से जहरीला धुआं और आग की लपटें ही दिख रही है. जैसे जैसे हवा चल रही है और जैसे-जैसे आग की लपटें तेज हो रही है आसपास क्षेत्र में बदबू और लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. रामगढ़ छावनी क्षेत्र में कूड़े को उठाने और डिस्पोजल करने के लिए ठेका भी दिया गया है. रामगढ़ छावनी क्षेत्र में कुल 8 वार्ड हैं इन 8 वार्डों में सफाई के लिए रामगढ़ छावनी की ओर से महीने में 32 लाख 35 हजार रुपये खर्च किए जा रहे हैं. साथ ही साथ कचरा उठाने वाले ठेकेदार को जैविक खाद बनाना है. लेकिन यहां की वस्तु स्थिति देखने से नहीं लगता है कि जैविक खाद कभी बनाया गया होगा. केवल रामगढ़ छावनी की ओर से खानापूर्ति की जा रही है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि उनहें काफी दिक्कत हो रही है. उनका कहना है कि डंपिंग यार्ड में आग लगने से उन्हें नाक बंद कर के शहर में घूमना पड़ रहा है. रामगढ़ जिले की सिविल सर्जन का कहना है कि जहरीला धुआं काफी नुकसानदेह है. इससे आंखों में जलन, शरीर में खुजली और सांस की बीमारी होने का खतरा रहता है. लोगों को मास्क लगाकर रहना चाहिए ताकि जहरीला धुआं शरीर के अंदर नहीं जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.