रामगढ़ः जिले के छावनी क्षेत्र के मुरामकाल के कूड़ा डंपिंग यार्ड में भीषण आग लग गई है. इसके कारण पूरा वातावरण दूषित हो गया है. कूड़ा डंपिंग यार्ड से जहरीला धुआं निकल रहा है जिससे आसपास के रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो रहा है. वैसे तो रामगढ़ जिले का प्रदूषण स्तर काफी बढ़ा हुआ है और कूड़ा डंपिंग यार्ड में भीषण आग लग जाने से स्थिति और भयावह होने की आशंका है.
और पढ़ें- झारखंड में 15 लाख नए सदस्य बनाना कांग्रेस का लक्ष्य, सभी जिला अध्यक्षों को दिया गया टास्क
लोगों को काफी परेशानी
रामगढ़ के वातावरण में धुआं जहर घोल रहा है. इस डंपिंग यार्ड को देखें तो दूर-दूर तक केवल कचरा का ढेर ही है, जहां से जहरीला धुआं और आग की लपटें ही दिख रही है. जैसे जैसे हवा चल रही है और जैसे-जैसे आग की लपटें तेज हो रही है आसपास क्षेत्र में बदबू और लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. रामगढ़ छावनी क्षेत्र में कूड़े को उठाने और डिस्पोजल करने के लिए ठेका भी दिया गया है. रामगढ़ छावनी क्षेत्र में कुल 8 वार्ड हैं इन 8 वार्डों में सफाई के लिए रामगढ़ छावनी की ओर से महीने में 32 लाख 35 हजार रुपये खर्च किए जा रहे हैं. साथ ही साथ कचरा उठाने वाले ठेकेदार को जैविक खाद बनाना है. लेकिन यहां की वस्तु स्थिति देखने से नहीं लगता है कि जैविक खाद कभी बनाया गया होगा. केवल रामगढ़ छावनी की ओर से खानापूर्ति की जा रही है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि उनहें काफी दिक्कत हो रही है. उनका कहना है कि डंपिंग यार्ड में आग लगने से उन्हें नाक बंद कर के शहर में घूमना पड़ रहा है. रामगढ़ जिले की सिविल सर्जन का कहना है कि जहरीला धुआं काफी नुकसानदेह है. इससे आंखों में जलन, शरीर में खुजली और सांस की बीमारी होने का खतरा रहता है. लोगों को मास्क लगाकर रहना चाहिए ताकि जहरीला धुआं शरीर के अंदर नहीं जा सके.