रामगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 फरवरी को हजारीबाग पहुंचने वाले हैं. जिसे लेकर केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी जोरों पर है. साथ ही लोग उन्हें सुनने के लिए काफी उत्सुक है.
केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा कई बड़ी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया जाना है. इसे लेकर भव्य तैयारी चल रही है और उनका स्वागत भी बहुत भव्य तरीके से किया जाएगा.
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ता सहित मंत्री भी लोगों को प्रधानमंत्री की बातों को सुनने के लिए हजारीबाग पहुंचने का न्योता दे रहे हैं. ताकि प्रधानमंत्री द्वारा हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में जो विकास हो रहा है, वो लोगों को पता चल पाऐ.