ETV Bharat / state

रामगढ़ में कोयला व्यवसायी पर फायरिंग, फूटा लोगों का गुस्सा, भुरकुंडा-पतरातू मार्ग जाम - पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी

रामगढ़ में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. पुलिस उन पर शिकंजा कसने में विफल साबित हो रही है. वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली से लोगों में आक्रोश है. सोमवार की रात अपराधियों ने भुरकुंडा क्षेत्र में कोयला व्यवसायी पर गोली चला दी. घटना के बाद आम लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने भुरकुंडा-पतरातू मुख्य सड़क को जाम कर दिया.

People block Road In Ramgarh
People Protesting Against Firing Incident In Ramgarh
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 3:01 PM IST

रामगढ़ः भुरकुंडा थाना क्षेत्र के मेन रोड में सोमवार रात कोयला व्यवसायी पर हुई गोलीबारी की घटना के बाद भुरकुंडा क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश हैं. आक्रोशित सरैया टोला सौंदा के रहने वाले ग्रामीणों ने घटना के विरोध में भुरकुंडा-पतरातू मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. नाराज लोग पुलिस से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. वहीं जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. लोगों के अनुसार अपराधियों का मनोबल इन दिनों बढ़ा हुआ है और अपराधी बेलगाम हो गए हैं और चिह्नित लोगों को टारगेट कर उन्हें निशाना बना रहे हैं.

ये भी पढे़ं-Criminals Opened Fire In Ramgarh: कोयला व्यवसायी की कार पर फायरिंग, बालबाल बचे कारोबारी

जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीपीओः वहीं सड़क जाम की सूचना मिलते ही पतरातू एसडीपीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक लोगों को समझा- बुझाकर जाम हटवाया. इस दौरान पतरातू एसडीपीओ ने लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. एसडीपीओ के आश्वासन के बाद सड़क पर बैठे लोगों ने जाम हटाया. स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि यदि जल्द ही इस मामले का खुलासा नहीं होता है तो आने वाले दिनों में क्रमवार आंदोलन किया जाएगा.

पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए कर रही छापेमारीः पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा. अपराधियों की पहचान और धर-पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही इस पूरे मामले के साथ-साथ रामगढ़ थाना क्षेत्र के रेलवे रैक लिफ्टर नेपाल यादव पर हुई गोलीबारी घटना का भी खुलासा कर दिया जाएगा.आपको बता दें कि रामगढ़ जिले में इन दिनों अपराधी ट्रांसपोर्टरों और ठेकेदारों को निशाना बना रहे हैं. इससे जिले के व्यवसायियों, ठेकेदारों और ट्रांसपोर्टरों में दहशत का माहौल है.

रामगढ़ः भुरकुंडा थाना क्षेत्र के मेन रोड में सोमवार रात कोयला व्यवसायी पर हुई गोलीबारी की घटना के बाद भुरकुंडा क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश हैं. आक्रोशित सरैया टोला सौंदा के रहने वाले ग्रामीणों ने घटना के विरोध में भुरकुंडा-पतरातू मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. नाराज लोग पुलिस से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. वहीं जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. लोगों के अनुसार अपराधियों का मनोबल इन दिनों बढ़ा हुआ है और अपराधी बेलगाम हो गए हैं और चिह्नित लोगों को टारगेट कर उन्हें निशाना बना रहे हैं.

ये भी पढे़ं-Criminals Opened Fire In Ramgarh: कोयला व्यवसायी की कार पर फायरिंग, बालबाल बचे कारोबारी

जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीपीओः वहीं सड़क जाम की सूचना मिलते ही पतरातू एसडीपीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक लोगों को समझा- बुझाकर जाम हटवाया. इस दौरान पतरातू एसडीपीओ ने लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. एसडीपीओ के आश्वासन के बाद सड़क पर बैठे लोगों ने जाम हटाया. स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि यदि जल्द ही इस मामले का खुलासा नहीं होता है तो आने वाले दिनों में क्रमवार आंदोलन किया जाएगा.

पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए कर रही छापेमारीः पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा. अपराधियों की पहचान और धर-पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही इस पूरे मामले के साथ-साथ रामगढ़ थाना क्षेत्र के रेलवे रैक लिफ्टर नेपाल यादव पर हुई गोलीबारी घटना का भी खुलासा कर दिया जाएगा.आपको बता दें कि रामगढ़ जिले में इन दिनों अपराधी ट्रांसपोर्टरों और ठेकेदारों को निशाना बना रहे हैं. इससे जिले के व्यवसायियों, ठेकेदारों और ट्रांसपोर्टरों में दहशत का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.