रामगढ़ः जिले के पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत चौक-चौराहों पर अवैध रूप से लगाए गए दर्जनों सीसीटीवी कैमरे को पतरातू पुलिस ने जब्त कर लिया है. दरअसल, यह कैमरे अपराधियों की गतिविधियों को कैद करने के लिए नहीं लगाए गए थे, बल्कि पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगाए थे. मंगलवार को पतरातू पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
ये भी पढे़ं-Crime News Ramgarh: ब्याज, ड्रग्स और युवा! रामगढ़ पुलिस की कार्रवाई में जुड़े कनेक्शन
पतरातू शहर में जगह-जगह लगाए गए थे सीसीटीवी कैमरेः बताते चलें कि यह कार्रवाई रामगढ़ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे के निर्देश पर की गई है. पतरातू स्टेशन रोड और उसके आसपास चौक-चौराहों पर पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे.
कैमरे से पुलिस की गतिविधियों पर रखी जा रही थी नजरः जानकारी के अनुसार पतरातू के चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर अपराधियों की जगह पुलिस की ही निगरानी की जा रही थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
खास गिरोह के लोगों ने लगवाए थे सीसीटीवी कैमरेः इस संबंध में पतरातू थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि ये सभी सीसीटीवी कैमरे एक खास गिरोह के लोगों की ओर से पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पतरातू के विभिन्न चौक चौराहों पर लगाए गए थे. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
पुलिस कैमरे लगवाने वालों को चिन्हित करने में जुटीः अब पतरातू पुलिस उन लोगों का पता लगा रही है, जिन्होंने चौक-चौराहों पर अवैध ढंग से सीसीटीवी कैमरे लगाए थे. थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि गिरोह के लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.