रामगढ़: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती और पराक्रम दिवस रामगढ़ में धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर रामगढ़ उपायुक्त सहित पदाधिकारियों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित की. नेताजी जयंती के अवसर पर सुभाष चौक पर नेता जी की प्रतिमा स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि आज पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती मना रहा है. उनका सकारात्मक संदेश आपके मुश्किल दौर में हौसला बढ़ा सकता है.
ये भी पढे़ं-Ramgarh By Elections: उपचुनाव को लेकर आचार संहिता लागू, तैयारियों में जुटा प्रशासन
रामगढ़ से ही नेताजी ने अंग्रेजों के खिलाफ जंग का ऐलान किया थाः नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से जुड़े कई लम्हों की यादों को रामगढ़ अपने इतिहास में समेटे हुए है. रामगढ़ से ही नेताजी ने अंग्रेजों के खिलाफ जंग का ऐलान किया था. रामगढ़ में 1940 के कांग्रेस के 53वें अधिवेशन में ही नेताजी ने महात्मा गांधी से अलग होकर देश की आजादी का बिगुल फूंका था. इस ऐलान के बाद नेताजी के साथ क्षेत्र के लोग जुड़ते गए. शहर के न्यू बस स्टैंड के पास एमईसी के फर्नीचर यार्ड के पास नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने फारवर्ड ब्लॉक, कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी, एमएन राय वादी और वामपंथी समूहों के साथ मिलकर रणनीति तैयार की थी.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के दिखाए रास्ते पर चलने की अपीलः इस अवसर पर रामगढ़ की उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि रामगढ़ से नेताजी सुभाष चंद्र बोस का गहरा संबंध और लगाव था. आज नेताजी की सोच और पहल को हमें बरकरार रखने की जरूरत है. उनके सकारात्मक संदेश आपके मुश्किल दौर में हौसला बढ़ा सकते हैं. हमें नेताजी के दिखाए रास्ते पर चलने की जरूरत है.
नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रेरणादायक बातें: पहला कोई भी व्यक्ति दुनिया के लिए झूठा नहीं हो सकता यदि वह स्वयं के प्रति सच्चा है, दूसरा हमारी सबसे बड़ी राष्ट्रीय समस्याएं गरीबी, अशिक्षा, बीमारी और साइंटिफिक प्रोडक्टिविटी है. इन समस्याओं का समाधान सामाजिक सोच से ही होगा और तीसरा मनुष्य तब तक जीवित है, जब तक वह निडर है.