रामगढ़: दुर्गा पूजा को लेकर चारों ओर चहल-पहल है. पूजा कमेटियां मूर्ति और पूजा पंडालों को भव्य रूप देने में जुटी हुई हैं. रामगढ़ जिले का मुख्य केंद्र बिंदु नया नगर बरकाकाना का पूजा पंडाल और मेला रहता है. यहां भारी संख्या में पूरे जिले से श्रद्धालु घूमने के लिए पहुंचते हैं. इस बार नया नगर बरकाकाना में पंडाल का प्रारूप इस्कॉन टेंपल का दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Navratri 2023: आदित्यपुर में एनकोंडा वाला पूजा पंडाल, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने किया उद्घाटन
रामगढ़ जिले के नया नगर बरकाकाना में भव्य तरीके से पूजा मनाई जाती है. यहां चार दिनों तक पूरे हर्षो उल्लास के साथ लोग पूजा पंडाल में आकर मां दुर्गा की आराधना करते हैं. इसके अलावा यहां लगे मेले का भी लुत्फ उठाते हैं. भारी संख्या में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस बलों के साथ-साथ वालंटियर और सीसीटीवी की मदद ली जाती है 24 घंटे सीसीटीवी पर पूजा कमेटी और तैनात मजिस्ट्रेट निगरानी करेंगे.
इस बार पंडाल के प्रारूप को इस्कॉन टेंपल का रूप दिया गया है और पंडाल के अंदर खूबसूरत कारीगरी की गई है. पूरे पंडाल में भगवान कृष्ण की लीला को दर्शाया गया है, जो काफी खूबसूरत दिख रहा है. मेले में कई तरह के झूले लगाए गए हैं जो बच्चों का काफी आकर्षित कर रहे हैं.
पूजा कमेटी के सचिव निखिल कुमार ने बताया कि पूजा की परंपरा वर्षों से चली आ रही है और इसके तहत पूरा आयोजन किया जाता है. इस बार भी आयोजन में किसी भी तरह की चूक ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. यहां आने वाले भक्त और श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी. जिला प्रशासन द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का अनुपालन किया जा रहा है.
रामगढ़ के नए अनुमंडल पदाधिकारी शीलवन्त भट्ट ने कहा कि पूजा को लेकर चहल-पहल बढ़ी हुई है. विधि व्यवस्था को लेकर सभी पूजा कमेटियों से संवाद किया गया है, जिले में शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा मनाया जाएगा.