ETV Bharat / state

रामगढ़ः 5 सूत्री मांग को लेकर 417 आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल, स्वास्थ्य सेवा चरमराई

रामगढ़ में 417 आउटसोर्सिंग कर्मचारी अपनी मांगों के लेकर अनिश्चितकाल के लिए धरना पर बैठ गए हैं. कर्मियों ने निकाले गए 44 कर्मचारियों को वापस रखने की मांग की है. वहीं, इस धरना की वजह से सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों को काफी परेशानियां उठानी पड़ी.

outsourcing health workers strike
आउटसोर्सिंग स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 7:14 AM IST

रामगढ़ः जिला आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ के बैनर तले 417 आउटसोर्सिंग कर्मचारी अपनी 5 सूत्री मांग को लेकर हड़ताल के साथ-साथ अनिश्चितकाल के लिए धरना पर बैठ गए हैं. इसके साथ ही उनका कहना है कि मांगें पूरी न होने पर धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

आउटसोर्सिंग कर्मचारी का प्रदर्शन

सदर अस्पताल सहित रामगढ़, मांडू, गोला और पतरातू के सीएससी केंद्र और रेफरल अस्पताल भरेचनगर के साथ-साथ दुलमी और चितरपुर के स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत 417 स्वस्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, चालक और सिक्युरिटी गार्ड अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. सिविल सर्जन कार्यालय परिसर के बाहर जमीन पर सभी अनुबंध कर्मी हड़ताल पर बैठे हैं.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में सबसे ज्यादा रैपिड एंटीजन से कोरोना जांच, निजी लैब को मिले करोड़ों रुपए, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

पांच सूत्री मांग

प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने निकाले गए 44 कर्मचारियों को वापस रखने की मांग की. इसके साथ ही बकाया 7 माह का वेतन का भुगतान करने, समान्य काम का सामान्य वेतन देने, प्रत्येक माह समय पर वेतन देने और 5 ठेकेदारी प्रथा से रेगुलर करने की मांग शामिल है.

मांगें पूरी न होने तक हड़ताल जारी

हड़ताल पर बैठे कर्मियों के अध्यक्ष कमलेश कुमार महतो ने बताया कि मांगे जायज है, इसलिए मांगे पूरी न होने तक हड़ताल जारी रहेगी. बार-बार आश्वासन ही मिलता है. बावजूद इसके कोई भी हल पिछले 7 महीनों से नहीं निकल रहा है. आउटसोर्सिंग कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने का असर पहले दिन से ही दिखने लगा. सदर अस्पताल आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उनको दवा और इंजेक्सन और ड्रेसिंग करने वाला कोई नहीं मिल रहा. मजबूरन कई मरीजों को यहां से रेफर कर दिया गया.

रामगढ़ः जिला आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ के बैनर तले 417 आउटसोर्सिंग कर्मचारी अपनी 5 सूत्री मांग को लेकर हड़ताल के साथ-साथ अनिश्चितकाल के लिए धरना पर बैठ गए हैं. इसके साथ ही उनका कहना है कि मांगें पूरी न होने पर धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

आउटसोर्सिंग कर्मचारी का प्रदर्शन

सदर अस्पताल सहित रामगढ़, मांडू, गोला और पतरातू के सीएससी केंद्र और रेफरल अस्पताल भरेचनगर के साथ-साथ दुलमी और चितरपुर के स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत 417 स्वस्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, चालक और सिक्युरिटी गार्ड अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. सिविल सर्जन कार्यालय परिसर के बाहर जमीन पर सभी अनुबंध कर्मी हड़ताल पर बैठे हैं.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में सबसे ज्यादा रैपिड एंटीजन से कोरोना जांच, निजी लैब को मिले करोड़ों रुपए, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

पांच सूत्री मांग

प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने निकाले गए 44 कर्मचारियों को वापस रखने की मांग की. इसके साथ ही बकाया 7 माह का वेतन का भुगतान करने, समान्य काम का सामान्य वेतन देने, प्रत्येक माह समय पर वेतन देने और 5 ठेकेदारी प्रथा से रेगुलर करने की मांग शामिल है.

मांगें पूरी न होने तक हड़ताल जारी

हड़ताल पर बैठे कर्मियों के अध्यक्ष कमलेश कुमार महतो ने बताया कि मांगे जायज है, इसलिए मांगे पूरी न होने तक हड़ताल जारी रहेगी. बार-बार आश्वासन ही मिलता है. बावजूद इसके कोई भी हल पिछले 7 महीनों से नहीं निकल रहा है. आउटसोर्सिंग कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने का असर पहले दिन से ही दिखने लगा. सदर अस्पताल आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उनको दवा और इंजेक्सन और ड्रेसिंग करने वाला कोई नहीं मिल रहा. मजबूरन कई मरीजों को यहां से रेफर कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.