रामगढ: जिले के कुजू ओपी परिसर से महज 5 सौ कदम की दूरी पर एक महिला से बुधवार देर शाम एक लाख रुपए की लूट कर ली गई. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. मामले में पीड़ित महिला ने थाना में मामला दर्ज कराया है.
रामगढ़ में रुपयों से भरा बैग छीनकर अपराधी फरार
रामगढ़ के सीसीएल रीजनल वर्कशॉप कुजू कोलियरी में कार्यरत सीसीएलकर्मी कुजू निवासी दीपाली राय अपने बेटे ओरोय राय के साथ एसबीआई की कुजू शाखा गई थी और वहां से एक लाख रुपये की निकासी की थी. निकासी के बाद दोनों कुजू चौक पहुंचकर सब्जी की खरीदारी करने लगे. इसी बीच बाइक सवार दो युवक सब्जी खरीदने के बहाने उसके पास रुके और मौका देख रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-झारखंड की 24 लड़कियों को किया गया रेस्क्यू, तमिलनाडु से एयरलिफ्ट कर लाई गईं रांची
रामगढ़ में छीनतई की घटना में बढ़ोतरी
छीनतई के बाद महिला और उसके बेटे ने कुछ दूर तक उसका पीछा किया, लेकिन तब तक लूटेरे दूर निकल गए. भुक्तभोगी महिला दीपाली राय ने बताया कि पश्चिम बंगाल के बाकुड़ा स्थित अपने भवण निर्माण को लेकर वह एसबीआई से एक लाख रूपये की निकासी की थी, जिसे छीन कर दो बाइक सवार अपराधी फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ित महिला ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद कुजू ओपी प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.