रामगढ़ः जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क के बेस कैंप में नक्सलियों ने तांडव मचाया. एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. घटनास्थल पर पहुंच पुलिस मामले की छानबीन में जुटी.
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
रजरप्पा थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क पर नक्सलियों का तांडव देखने को मिला. रजरप्पा में सड़क निर्माण में लगी क्लासिकल कोल कंपनी के बेस कैंप में नक्सलियों ने धावा बोल दिया. वहां खड़े लगभग एक दर्जन गाड़ियों में आग लगा दी. जिसमें दो व्हीलर मशीन, दो हाईवा ग्राइंडर मिक्सर मशीन, दो डंपर, दो जेसीबी सहित तीन ट्रेक्टर जलकर खाक हो गए. मौके की मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
लेवी को लेकर हमला
माना जा रहा है कि लेवी को लेकर ये हमला किया गया है. बता दें कि लेवी को लेकर आए दिन नक्सलियों का तांडव रामगढ़ जिले सहित झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में देखने को मिलता है. नक्सलियों पर नकेल कसने की राज्य सरकार की लगातार कोशिशों पर इस तरह की घटनाएं कई सवाल खड़े कर रही है.